ADVERTISEMENT

Market Closing: बाजार में ठंडा कारोबार; निफ्टी में 31 अंक की मामूली बढ़त, फार्मा और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली ज्यादा

बाजार तेजी के साथ खुला. हालांकि शुरुआत में ही बाजार में दबाव बन गया. दिनभर एक छोटे दायरे में कारोबार होता रहा. आखिर में सेंसेक्स 90 और निफ्टी 31 अंक की हल्की बढ़त पर बंद हुआ.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी04:02 PM IST, 23 Apr 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

शेयर बाजार में मंगलवार को सुस्ती दिखी. दिनभर एक छोटे दायरे में घूमता रहा. हालांकि ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए अच्छे थे. अमेरिकी बाजारों में सोमवार को तेजी के साथ कारोबार हुआ. वहीं मंगलवार को एशियाई बाजार भी चढ़कर कारोबार कर रहे थे.

अच्छे ग्लोबल संकेतों से हमारे बाजार भी तेजी के साथ खुले. लेकिन शुरुआत में ही बाजार में दबाव बन गया और बाजार एक छोटे दायरे में फंस गया. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि निफ्टी में दिनभर करीब 100 अंकों के दायरे में कारोबार होता रहा. आखिर में सेंसेक्स 90 और निफ्टी 31 अंक चढ़कर बंद हुआ.

M&M फाइनेंशियल शेयर मंगलवार को 5.49% की गिरावट के साथ 263 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी शेयरों में ये गिरावट 150 करोड़ रुपये का फ्रॉड दर्ज करने के बाद आई है. सन फार्मा 3.52% गिरकर 1,485 रुपये पर पहुंच गया.

वहीं नतीजे के बाद तेजस नेटवर्क्स के शेयर NSE पर 20% के अपर सर्किट के साथ 1,088.25 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए. 

वोडाफोन आइडिया शेयर 11.24% की तेजी के साथ 14 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी शेयर में ये उछाल 18,000 करोड़ रुपये का FPO पूरा भरने के बाद आया है. भारती एयरटेल 4.30% के उछाल के साथ 949 रुपये पर बंद हुआ.

आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल 9.24% चढ़कर 262 रुपये पर बंद हुआ.

मिडकैप, स्मॉलकैप में तेजी

निफ्टी मिडकैप-100 में 1.06% की तेजी

TOP GAINERS

  • BSE (+12.93%)

  • वोडाफोन आइडिया (+11.24%)

  • आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल (+9.24%)

  • आदित्य बिड़ला कैपिटल (+6.64%)

  • रेल विकास निगम (+4.73%)

वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 1.23% की तेजी दिखी

TOP GAINERS

  • तेजस नेटवर्क्स (+20%)

  • कोचीन शिपयार्ड (+14.11%)

  • अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी (+10.81%)

  • टाटा टेलिसर्विसेज (महाराष्ट्र) (+9.40%)

  • वेलस्पन लिविंग (+8.19%)

सेंसेक्स 73,700 के पार बंद

सेंसेक्स 74,048 पर खुला. कारोबार में ये 74,059 की ऊंचाई पर पहुंचा. सेंसेक्स 0.12% या 90 अंक चढ़कर 73,738 पर बंद हुआ. इसके 17 शेयरों में खरीदारी और 13 में बिकवाली रही.

निफ्टी 22,300 के पार बंद

निफ्टी 22,447 पर खुला. ये 22,353 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी 0.14% या 31 अंक चढ़कर 22,368 पर बंद हुआ. इसके 24 शेयरों में खरीदारी और 25 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • ग्रासिम इंडस्ट्रीज (+3.90%)

  • भारती एयरटेल (+3.83%)

  • नेस्ले इंडिया (+1.66%)

  • मारुति सुजुकी (+1.48%)

  • टाटा मोटर्स (+1.46%)

TOP LOSERS

  • सन फार्मा (-3.56%)

  • BPCL (-1.65%)

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज (-1.36%)

  • डॉ रेड्डीज (-1.18%)

  • हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (-1.06%)

मिला-जुला सेक्टोरल कारोबार

बैंक 0.10%, ऑटो 0.47% चढ़ा. रियल्टी में सबसे ज्यादा 2.58% की तेजी आई. फार्मा शेयर 0.96% गिरे.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,337 शेयर चढ़े और 1,477 शेयर टूटे. 120 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT