बुधवार को शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली. असल में सुबह बाजार के लिए संकेत मिलेजुले थे. मंगलवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. लेकिन डाओ फ्यूचर्स में हल्की तेजी थी. एशियाई बाजार भी हरे निशान में थे.
ऐसे में बाजार हल्की बढ़त के साथ खुला, मगर दिन बीतने के साथ इसकी तेजी बढ़ती चली गई. दोपहर में यूरोपीय बाजार तेजी के साथ खुले. इससे भी अच्छे संकेत मिले और तेजी को मजबूती मिली. आखिर में सेंसेक्स 740 और निफ्टी 255 अंक चढ़कर बंद हुए.
बाजार में इस तेजी के लिए अच्छे ग्लोबल संकेतों के अलावा कई दूसरे कारण भी रहे हैं. FIIs की ओर से भी बिकवाली कम हुई है. वहीं रिटेल निवेशकों, HNIs की ओर से खरीदारी हो रही है. इसके अलावा मैक्रो इकोनॉमी के लिए भी संकेत अच्छे हैं. डॉलर इंडेक्स में कमजोरी दिख रही है. इससे रुपया पिछले तीन दिन से मजबूत हो रहा है. इससे भी बाजार को पुश मिला है. कच्चा तेल भी लगातार कमजोर होता जा रहा है. इन पॉजिटिव संकेतों से भी बाजार का भरोसा बढ़ रहा है.
बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली. सभी सेक्टर चढ़े. IT ने तो जबरदस्त वापसी की. निफ्टी IT 2% से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ. TCS, इंफोसिस, HCL टेक, विप्रो सभी में तेजी रही. ब्रॉडर मार्केट का प्रदर्शन बेंचमार्क इंडेक्स से बेहतर रहा. मिडकैप करीब 2.5% और स्मॉलकैप करीब 3% चढ़ा.
सेंसेक्स 73,005 पर खुला. दिन में ये 73,934 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 1.01% या 740 अंक चढ़कर 73,730 अंक पर बंद हुआ. इसके 26 शेयर में खरीदारी और 4 में बिकवाली रही.
निफ्टी 22,073 पर खुला. दिन में ये 22,395 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 1.15% या 255 अंक चढ़कर 22,337 पर बंद हुआ. इसके 46 शेयरों में खरीदारी और 4 में बिकवाली रही.
TOP GAINERS
अदाणी पोर्ट्स (+5.15%)
टाटा स्टील (+4.55%)
अदाणी एंटरप्राइजेज (+4.53%)
पावर ग्रिड (+4.25%)
M&M (+4.13%)
TOP LOSERS
बजाज फाइनेंस (-3.37%)
इंडसइंड बैंक (-1.48%)
HDFC बैंक (-1.05%)
श्रीराम फाइनेंस (-0.14%)
सभी सेक्टोरल इंडेक्स में मजबूत कारोबार देखने को मिला. मेटल 4.02% चढ़ा. PSU बैंक में 2.99% की तेजी दिखी. वहीं मीडिया 2.95% चढ़ा. IT में 2.11% की तेजी रही.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 3,247 शेयर चढ़े और 768 शेयर टूटे. 86 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.