ADVERTISEMENT

Market Closing: दिनभर उतार-चढ़ाव के बाद बाजार सपाट बंद, ऑयल और गैस शेयर चढ़े

अच्छे संकेतों से बाजार तेजी के साथ खुले, मगर शुरुआती कारोबार में ही बाजार में गिरावट आ गई. उसके बाद दिनभर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और आखिर में ये सपाट बंद हुआ. हालांकि जिन स्तरों पर निफ्टी बंद हुआ, वो उसका रिकॉर्ड लेवल है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी04:25 PM IST, 04 Mar 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सपाट बंद हुआ. बाजार के लिए ग्लोबल संकेत तेजी के थे. शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर थे. सुबह डाओ फ्यूचर्स कुछ नरम थे तो नैस्डैक फ्यूचर्स में तेजी थी. एशिया में जापान, हांगकांग, कोरिया के बाजारों में तेजी देखी गई. अच्छे संकेतों से बाजार तेजी के साथ खुला, मगर शुरुआती कारोबार में बाजार में गिरावट आ गई. उसके बाद दिनभर उतार-चढ़ाव देखने को मिला. आखिर में बाजार सपाट बंद हुआ.

NTPC का शेयर 3.69% की तेजी के साथ 354 रुपये पर बंद हुआ. ये सोमवार को 358 के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया, जो कि शेयर का रिकॉर्ड हाई है. दरअसल प्रधानमंत्री मोदी के 30,023 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स लॉन्च करने की खबर से ये तेजी आई है.

अदाणी पोर्ट्स का शेयर सोमवार को 1,356.55 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. इंट्राडे में शेयर 1.36% चढ़कर 1,356.55 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा. हालांकि ये 0.28% की तेजी के साथ 1,342 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी शेयरों में ये उछाल फरवरी बिजनेस अपडेट के बाद आया है. कंपनी का कार्गो वॉल्यूम 33% YoY बढ़कर 35.4 MMT तक पहुंच गया.

BHEL का शेयर 12.40% की तेजी के साथ 265 रुपये पर बंद हुआ. इंट्राडे में ये शेयर 275 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा. कंपनी को NTPC की तरफ से ऑर्डर मिलने की वजह से तेजी आई. NTPC से ऑर्डर मिलने पर BHEL ने सफाई जारी की. कंपनी ने बताया कि उसे NTPC से फिलहाल कोई ऑर्डर नहीं मिला है.

सेंसेक्स 73,850 के ऊपर बंद

सेंसेक्स 73,903 पर खुला. कारोबार में ये 73,990 के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया. आखिर में सेंसेक्स 0.09% या 66 अंक की तेजी के साथ 73,872 पर बंद हुआ. ये सेंसेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग है. इसके 15 शेयरों में खरीदारी और 15 में बिकवाली रही.

निफ्टी 22,400 के ऊपर बंद

निफ्टी 22,403 पर खुला. ये 22,440 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी 0.12% या 27 अंक चढ़कर 22,405 पर बंद हुआ. ये निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग है. इसके 25 शेयरों में खरीदारी और 25 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं आया.

TOP GAINERS

  • NTPC (+3.69%)

  • HDFC लाइफ (+2.82%)

  • पावर ग्रिड (+2.70%)

  • ONGC (+2.68%)

  • BPCL (+2.67%)

TOP LOSERS

  • EICHER मोटर्स (-2.68%)

  • JSW स्टील (-2.24%)

  • SBI लाइफ (-2.06%)

  • M&M (-1.74%)

  • ब्रिटानिया (-1.68%)

मिला-जुला कारोबार

बैंक निफ्टी 0.34% चढ़ा. ऑटो 0.49% गिरा. मीडिया शेयर 1.85% गिरा. ऑयल और गैस में 1.87% की तेजी आई.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,426 शेयर चढ़े और 2,525 शेयर टूटे. 134 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT