ADVERTISEMENT

Market Closing: 5 दिन की गिरावट पर ब्रेक; रियल्टी, मेटल में खरीदारी, IT ने बनाया दबाव

शनिवार को चुनाव के आखिरी चरण से पहले नतीजों को लेकर अनिश्चित्ता से बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहा. बाजार में बढ़त रही, मगर ये अपने दिन की ऊंचाई से 86 अंक नीचे बंद हुआ.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी04:18 PM IST, 31 May 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

महीने के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ. मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बावजूद बाजार तेजी के साथ खुला. मगर शनिवार को आखिरी चरण के चुनाव होने है और बाजार में नतीजों को लेकर भारी अनिश्चित्ता है. इस अनिश्चित्ता की वजह से शुरुआती कारोबार में ही दबाव बन गया, जो बाजार बंद होने तक कायम रहा. बाजार में दिनभर उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार हुआ. आखिर में निफ्टी 42 और सेंसेक्स 76 अंक चढ़कर बंद हुआ. बैंक निफ्टी में 302 अंकों की बढ़त रही. शुक्रवार को रियल्टी और मेटल शेयरों में जमकर खरीदारी हुई तो IT शेयरों की जोरदार धुलाई हुई.

निफ्टी में तेजी जरूर रही, मगर दिन की ऊंचाई से ये 86 अंक नीचे बंद हुआ.

जेफरीज पर अदाणी ग्रुप की रिपोर्ट के बाद शेयर 6.63% चढ़कर 3,406 रुपये पर बंद हुआ. वोडाफोन आइडिया 4.79% की तेजी के साथ 15 रुपये पर पहुंच गया.

खराब Q4 नतीजों की वजह से Ipca लैब्स 7.52% गिरकर 1,155 रुपये पर बंद हुआ. पेज इंडस्ट्रीज 5.01% की गिरावट के साथ बंद हुआ.

सेंसेक्स 73,950 के ऊपर बंद

सेंसेक्स 74,208 पर खुला. दिन में ये 74,478 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.10% या 76 अंक चढ़कर 73,961 पर बंद हुआ. इसके 17 शेयरों में खरीदारी और 13 में बिकवाली रही.

निफ्टी 22,500 के ऊपर बंद

निफ्टी 22,568 पर खुला. दिन में ये 22,654 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी 0.19% या 42 अंक चढ़कर 22,531 पर बंद हुआ. उसके 26 शेयरों में खरीदारी और 24 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • अदाणी एंटरप्राइजेज (+6.94%)

  • अदाणी पोर्ट्स (+4.01%)

  • श्रीराम फाइनेंस (+3.57%)

  • कोल इंडिया (+2.04%)

  • टाटा स्टील (+2.01%)

TOP LOSERS

  • डिवीज लैब्स (-2.38%)

  • नेस्ले इंडिया (-2.08%)

  • LTI माइंडट्री (-1.64%)

  • डॉ रेड्डीज लेबोरटरीज (-1.56%)

  • मारुति सुजुकी (-1.37%)

ज्यादातर सेक्टर में तेजी

रियल्टी में 2.34% की तेजी आई. मेटल 1.87% चढ़ा. PSU बैंक में 1.28% की तेजी देखी गई. IT 1.28% गिरा.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,837 शेयर चढ़े और 1,989 शेयर टूटे. 89 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT