ADVERTISEMENT

Market Closing: FY25 की धमाकेदार शुरुआत; निफ्टी 135 अंक चढ़कर बंद, रियल्टी शेयरों में खरीदारी

बाजार तेजी के साथ खुले और पूरे दिन खरीदारी होती रही. आखिर में सेंसेक्स 363 और निफ्टी 135 अंक चढ़कर बंद हुआ.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी04:17 PM IST, 01 Apr 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

बाजार ने नए कारोबारी साल की शुरुआत शानदार तेजी के साथ की है. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन ग्लोबल मार्केट के संकेत पॉजिटिव थे. गुरुवार को अमेरिकी बाजार फ्लैट रहे थे. सोमवार की सुबह निक्केई को छोड़कर एशिया के सभी बड़े बाजारों में हरियाली थी. इन संकेतों के बदौलत हमारे बाजार तेजी के साथ खुले और पूरे दिन खरीदारी होती रही. आखिर में सेंसेक्स 363 और निफ्टी 135 अंक चढ़कर बंद हुआ.

अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में तेजी देखने को मिली. अदाणी एनर्जीज सॉल्यूशंस का शेयर 8.80% की तेजी के साथ 1,117 रुपये पर बंद हुआ. वहीं अदाणी पावर में 4.99%, अदाणी विल्मर में 6.18% और अदाणी टोटल गैस में 4.86% का उछाल आया है. अदाणी पोर्ट्स शेयर सोमवार को 1,381 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया.

GM ब्रूअरीज का शेयर 12.93% के उछाल के साथ 716 रुपये पर बंद हुआ. टोरेंट पावर 4.72% बढ़कर बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का शेयर सोमवार को 7.64% चढ़कर बंद हुआ. टाटा स्टील शेयर 4.46% की तेजी के साथ 163 रुपये पर पहुंच गया.

मिडकैप, स्मॉलकैप में तेजी

निफ्टी मिडकैप 1.74% चढ़कर बंद हुआ.

TOP GAINERS

  • इंडस टावर्स (+8.26%)

  • BSE (+7.64%)

  • मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (+7.29%)

  • प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स (+7.09%)

  • फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स त्रावणकोर (+6.84%)

वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप में 3.26% की तेजी दिखी.

TOP GAINERS

  • PNB हाउसिंग (+20%)

  • वेलस्पन लिविंग (+12.61%)

  • NMDC स्टील (+11.70%)

  • हिंदुस्तान कॉपर (+11.27%)

  • कोचीन शिपयार्ड (+11.02%)

सेंसेक्स 74,000 के ऊपर बंद

सेंसेक्स 73,968 पर खुला. कारोबार में ये 74,254 के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया. आखिर में सेंसेक्स 0.49% या 363 अंक की तेजी के साथ 74,014 पर बंद हुआ. इसके 19 शेयरों में खरीदारी और 11 में बिकवाली रही.

निफ्टी 22,400 के ऊपर बंद

निफ्टी 22,455 पर खुला. ये 22,529 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी 0.61% या 135 अंक बढ़कर 22,462 पर बंद हुआ. इसके 31 शेयरों में खरीदारी और 18 में बिकवाली रही. एक शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.

TOP GAINERS

  • JSW स्टील (+4.86%)

  • टाटा स्टील (+4.46%)

  • डिवीज लैब (+4.14%)

  • श्रीराम फाइनेंस (+3.27%)

  • अदाणी पोर्ट्स (+2.69%)

TOP LOSERS

  • आयशर मोटर्स (-1.66%)

  • टाइटन (-1.47%)

  • नेस्ले इंडिया (-1.25%)

  • LTI माइंडट्री (-0.98%)

  • टाटा कंज्यूमर (-0.78%)

ज्यादातर सेक्टर चढ़े

बैंक निफ्टी 0.96% चढ़ा, रियल्टी शेयरों में 4.36% की तेजी आई. मेटल शेयर 3.70% चढ़े. ऑटो 0.16% गिरकर बंद हुआ.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 3,235 शेयर चढ़े और 669 शेयर टूटे. 154 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT