ADVERTISEMENT

Market Closing: बाजार में तेजी; निफ्टी 43 अंक चढ़कर बंद, ऑटो, मेटल शेयरों में खरीदारी

बाजार हल्की तेजी के साथ खुला. पूरे दिन सीमित दायरे में कारोबार होता रहा. आखिर में सेंसेक्स 128 और निफ्टी 43 अंक चढ़कर बंद हुआ.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी04:01 PM IST, 02 May 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

वीकली एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. गुरुवार को ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए मिलेजुले संकेत थे. बुधवार को अमेरिका का डाओ जोंस हल्की बढ़त पर बंद हुआ, मगर असल कहानी ये है कि बुधवार को फेड की पॉलिसी के बाद बड़ी मुनाफावसूली हुई. यही कारण है कि सुबह एशिया में भी ज्यादातर बड़े बाजारों में सुस्ती थी.

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों को देखते हुए बाजार हमारे बाजार में भी सुस्त शुरुआत हुई और पूरे दिन एक छोटे दायरे में कारोबार होता रहा. आंकड़ों के हिसाब से कहें तो निफ्टी 80 अंकों के दायरे में झूलता रहा और आखिर में सेंसेक्स 128 और निफ्टी 43 अंक चढ़कर बंद हुआ.

REC का शेयर आज 557.85 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा. आखिर में ये 8.78% चढ़कर 552 रुपये पर बंद हुआ. Q4 नतीजों के बाद कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिली है.

पावरग्रिड का शेयर 3.71% की तेजी के साथ 313 रुपये पर बंद हुआ. इंट्राडे में ये 317.25 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर भी पहुंचा था. IFCI शेयर पर गुरुवार को अपर सर्किट लग गया.

कोटक महिंद्रा का शेयर 3.06% गिरकर 1,574 रुपये पर बंद हुआ. इंट्राडे में शेयर 1,552 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया था. बैंक पर RBI की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों और ब्रोकरेजेज की रिपोर्ट के बाद गिरावट जारी है. गोदरेज प्रॉपर्टीज 4.10% की गिरावट के साथ 2,539 रुपये पर बंद हुआ.

मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में तेजी

निफ्टी मिडकैप-100 में 0.49% की तेजी

TOP GAINERS

  • हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (+8.09%)

  • अशोक लेलैंड (+4.54%)

  • BHEL (+4.12%)

  • बायोकॉन (+4.09%)

  • GMR एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर (+3.82%)

वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 0.04% की तेजी दिखी

TOP GAINERS

  • रेमंड (+9.35%)

  • इंडियामार्ट इंटरमेश (+8.11%)

  • त्रिवेणी टर्बाइन (+4.55%)

  • CESC (+3.77%)

  • उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (+3.73%)

सेंसेक्स 74,600 के पार बंद

सेंसेक्स 74,391 पर खुला. कारोबार में ये 74,812 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. सेंसेक्स 0.17% या 128 अंक चढ़कर 74,611 पर बंद हुआ. इसके 18 शेयरों में खरीदारी और 12 में बिकवाली रही.

निफ्टी 22,600 के पार बंद

निफ्टी 22,568 पर खुला. ये 22,710 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी 0.19% या 43 अंक की तेजी के साथ 22,648 पर बंद हुआ. इसके 29 शेयरों में खरीदारी और 21 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • BPCL (+4.61%)

  • पावरग्रिड (+3.71%)

  • एशियन पेंट्स (+3.20%)

  • टाटा मोटर्स (+2.07%)

  • बजाज ऑटो (+2.05%)

TOP LOSERS

  • कोटक महिंद्रा बैंक (-2.83%)

  • टाटा कंज्यूमर (-1.43%)

  • भारती एयरटेल (-1.38%)

  • एक्सिस बैंक (-1.36%)

  • HDFC लाइफ इंश्योरेंस (-1.23%)

ज्यादातर सेक्टर तेजी के साथ बंद

निफ्टी ऑटो 1.13% चढ़ा. मेटल में भी 1.13% की तेजी आई. बैंक शेयर 0.34 % गिरे.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,908 शेयर चढ़े और 1,929 शेयर टूटे. 120 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT