ADVERTISEMENT

Market Closing: बाजार में शानदार रिकवरी, निफ्टी निचले स्तरों से 135 अंक ऊपर बंद; रियल्टी, मेटल में खरीदारी

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला. हालांकि शुरुआती एक घंटे में ही इसमें रिकवरी आनी शुरू हो गई. सुबह 11 बजे ये हरे निशान में लौट आया. आखिर में सेंसेक्स निचले स्तरों से 423 अंक और निफ्टी 135 अंक रिकवर होकर बंद हुआ.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी04:11 PM IST, 12 Aug 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला. हालांकि शुरुआती एक घंटे में ही इसमें रिकवरी भी आनी शुरू हो गई. सुबह 11 बजे के बाजार में रिकवरी शानदार तरीके से बढ़ गई और ये हरे निशान में लौट आया.

इंट्राडे में सेंसेक्स में 800 और निफ्टी में 250 से ज्यादा अंकों की रिकवरी देखने को मिली थी. वहीं निफ्टी बैंक भी निचले स्तरों से 640 अंक से ज्यादा रिकवर कर गया था. इसके अलावा निफ्टी रियल्टी में भी अच्छी रिकवरी आई. आखिर में सेंसेक्स निचले स्तरों से 423 अंक और निफ्टी 135 अंक रिकवर करके बंद हुआ.

दरअसल, आज का कारोबार दिखाता है कि हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट को इसने सिरे से ठुकरा दिया है. हिंडनबर्ग की निराधार रिपोर्ट से बाजार पर कोई फर्क नहीं पड़ा. भारत पर हमला फेल हो गया और सोमवार को इसमें शानदार रिकवरी देखने को मिली. निवेशकों ने भारतीय बाजार पर भरोसा जताया है.

विपक्ष ने हिंडनबर्ग से फायदा उठाने की कोशिश की. लेकिन बाजार पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ा. सुप्रीम कोर्ट, SEBI और बाजार राजनीति से ऊपर हैं, ये आज की रिकवरी ने साबित कर दिया.

सोमवार को रियल्टी शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली. मैक्रोटेक डेवलपर्स, गोदरेज प्रॉपर्टीज, DLF सभी चढ़े. वहीं ज्यादातर रेलवे शेयरों में भी उछाल रहा. RVNL 11% और 7% से ज्यादा चढ़कर बंद हुए.

दूसरी तरफ, सरकारी बैंकों के शेयरों में गिरावट देखी गई. SBI, PNB, बैंक ऑफ बड़ौदा सभी लुढ़के.

मिडकैप, स्मॉलकैप चढ़े

निफ्टी मिडकैप-100 में 0.27% की तेजी

TOP GAINERS

  • RVNL (+11.16%)

  • वोल्टास (+10.69%)

  • जुबिलेंट फूडवर्क्स (+8.20%)

  • सुजलॉन एनर्जी (+4.99%)

  • मैक्रोटेक डेवलपर्स (+4.39%)

निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 0.19% की तेजी

TOP GAINERS

  • टीटागढ़ रेल सिस्टम्स (+7.12%)

  • अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी (+6.39%)

  • HFCL (+5.82%)

  • प्राज इंडस्ट्रीज (+4.84%)

  • आवास फाइनेंसर्स (+4.81%)

सेंसेक्स 78,600 के पार बंद

सेंसेक्स 79,330 पर खुला. दिन में ये 79,226 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.07% या 57 अंक गिरकर 79,649 पर बंद हुआ. इसके 13 शेयरों में खरीदारी और 17 में बिकवाली रही.

निफ्टी 24,300 के पार बंद

निफ्टी 24,320 पर खुला. निफ्टी 24,212 के निचले स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 0.08% या 20 अंक गिरकर 24,347 पर बंद हुआ. इसके 19 शेयरों में खरीदारी और 30 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.

TOP GAINERS

  • ONGC (+2.59%)

  • हीरो मोटोकॉर्प (+2.15%)

  • एक्सिस बैंक (+1.80%)

  • JSW स्टील (+1.53%)

  • डिवीज लैब्स (+1.46%)

TOP LOSERS

  • अदाणी पोर्ट्स (-2.33%)

  • NTPC (-2.16%)

  • डॉ रेड्डीज (-1.76%)

  • ब्रिटानिया (-1.59%)

  • अदाणी एंटरप्राइजेज (-1.46%)

सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला कारोबार

सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला. सबसे ज्यादा रियल्टी 1.32% चढ़ा. निफ्टी बैंक में 0.19% की तेजी दिखी. वहीं मीडिया 2.05% और PSU बैंक 1.18% गिरा.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,942 शेयर चढ़े और 2,126 शेयर टूटे. 117 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT