हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली. मजबूत ग्लोबल संकेतों के बाद बाजार बढ़त के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में कुछ मिनटों के लिए थोड़ी गिरावट देखने को मिली, हालांकि दस बजे के बाद बाजार गिरावट से उबर गया. इसके बाद बाजार में लगातार तेजी बनी रही. दोपहर 12.30 बजे बाजार दिन की ऊंचाई पर पहुंचा. उसके बाद थोड़ी प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिली. आखिर में सेंसेक्स 603 और निफ्टी 158 अंक चढ़कर बंद हुआ.
बाजार में चौतरफा तेजी देखने को मिली. मार्केट में निफ्टी PSU बैंक और निफ्टी मेटल सबसे ज्यादा चढ़े. सरकारी बैंकों में केनरा बैंक 7% से ज्यादा चढ़ा. इसके अलावा SBI, PNB, बैंक ऑफ बड़ौदा सभी चढ़े.
रेलवे शेयरों में भी तेजी देखने को मिली. IRFC, इरकॉन इंटरनेशनल, RVNL 7% से ज्यादा तक चढ़े. ज्यादातर सरकारी कंपनियों के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली. BHEL, PFC, BPCL में 6% से ज्यादा तक का उछाल देखने को मिला.
मिडकैप, स्मॉलकैप में भी कई दिन बाद तेजी लौटी.
सेंसेक्स 79,654 पर खुला. दिन में ये 80,540 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.76% या 603 अंक चढ़कर 80,005 पर बंद हुआ. इसके 25 शेयरों में खरीदारी और 5 में बिकवाली रही.
निफ्टी 24,251 पर खुला. दिन में ये 24,493 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 0.65% या 158 अंक चढ़कर 24,339 पर बंद हुआ. इसके 36 शेयरों में खरीदारी और 14 में बिकवाली रही.
TOP GAINERS
श्रीराम फाइनेंस (+5.35%)
अदाणी एंटरप्राइजेज (+4.07%)
ICICI बैंक (+3.10%)
JSW स्टील (+3.00%)
विप्रो (+2.90%)
TOP LOSERS
कोल इंडिया (-3.76%)
बजाज ऑटो (-2.07%)
एक्सिस बैंक (-1.29%)
हीरो मोटोकॉर्प (-1.19%)
BEL (-0.92%)
सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिली. PSU बैंक 3.95% चढ़ा. मेटल में भी 2.59% की तेजी दिखी. फार्मा 1.39% चढ़ा. वहीं रियल्टी में 1.32% की तेजी रही.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,579 शेयर चढ़े और 1,412 शेयर टूटे. 162 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.