ADVERTISEMENT

शानदार रिकवरी; निफ्टी निचले स्तरों से 326 अंक चढ़कर बंद, बैंक निफ्टी में जोरदार खरीदारी

शेयर बाजार फ्लैट खुला था. हालांकि इसके बाद बाजार में गिरावट आ गई. दोपहर 2 बजे के बाद बाजार ने शानदार रिकवरी देखने को मिली. सेंसेक्स अपने निचले स्तर से 948 और निफ्टी 326 अंक चढ़कर बंद हुआ.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी04:28 PM IST, 29 Oct 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

मंगलवार को शेयर बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली. अच्छे ग्लोबल संकेतों के बाद शेयर बाजार फ्लैट खुला था. हालांकि इसके बाद बाजार में गिरावट आ गई. सुबह 11 बजे के बाद बाजार में एक बार रिकवरी आई. मगर असली तेजी दोपहर 2 बजे के बाद आई. बाजार ने शानदार रिकवरी दिखाई. इस रिकवरी में सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से 948 और निफ्टी 326 अंक चढ़कर बंद हुआ.

बाजार की इस शार्प रिकवरी में शॉर्ट कवरिंग का योगदान ज्यादा बड़ा था. दो दिन बाद मंथली एक्सपायरी है, ऐसे में अगले दो दिन इस तरह के शार्प एक्शंस दिख सकते हैं.

अच्छी बात ये है कि ब्रॉडर मार्केट यानी मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोरदार एक्शन दिखा. इनमें से ज्यादातर शेयर वायदा बाजार का हिस्सा नहीं है, ऐसे में यहां जो भी तेजी दिखती है वो कैश में खरीदारी के चलते दिखती है.

सरकारी बैंकों और कंपनियों के नतीजे अच्छे आ रहे हैं. इससे इन कंपनियों में एक्शन दिख रहा है. रेलवे, डिफेंस और सरकारी बैंकों के शेयरों में जोरदार तेजी रही. HUDCO के अच्छे नतीजों के बाद ये सब शेयर दौड़े हैं. इसके अलावा बैंक शेयरों में अच्छी तेजी रही. SBI 5% से ज्यादा और PNB करीब 3% चढ़ा.

सेंसेक्स 80,300 के पार बंद

सेंसेक्स 80,037 पर खुला. दिन में ये 80,450 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.45% या 364 अंक चढ़कर 80,369 अंक पर बंद हुआ. इसके 16 शेयरों में खरीदारी और 14 में बिकवाली रही.

निफ्टी 24,400 के पार बंद

निफ्टी 24,329 पर खुला. दिन में ये 24,484.5 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 0.52% या 128 अंक चढ़कर 24,467 पर बंद हुआ. इसके 31 शेयरों में खरीदारी और 18 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.

TOP GAINERS

  • SBI (+5.05%)

  • BEL (+4.89%)

  • आयशर मोटर्स (+3.38%)

  • HDFC लाइफ (+3.32%)

  • SBI लाइफ (+3.18%)

TOP LOSERS

  • मारुति सुजुकी (-4.16%)

  • टाटा मोटर्स (-3.92%)

  • हीरो मोटोकॉर्प (-2.88%)

  • डॉ रेड्डीज (-2.52%)

  • सन फार्मा (-2.04%)

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिली. PSU बैंक 3.57% चढ़ा. फाइनेंस में भी 2% की तेजी दिखी. निफ्टी बैंक भी 2% चढ़ा. वहीं रियल्टी में 1.36% की तेजी रही.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,242 शेयर चढ़े और 1,623 शेयर टूटे. 126 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT