हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली. बाजार में पूरा जोश IT शेयरों ने भरा. TCS के शानदार नतीजों के बाद निफ्टी IT दौड़ पड़ा. छोटे-बड़े सभी IT शेयर दौड़ लगाते दिखे. इससे निफ्टी IT में 4.5% से ज्यादा की तेजी आई. TCS का शेयर 6% से ज्यादा चढ़ा. विप्रो में भी 4% की तेजी आई.
निफ्टी की तेजी में 50% से ज्यादा का योगदान अकेले तीन IT शेयरों- TCS, इंफोसिस और HCL टेक का था.
वहीं सरकारी कंपनियों के शेयरों में मिलाजुला कारोबार हुआ. रेलवे से जुड़े शेयर चल रहे थे, तो डिफेंस से जुड़े शेयर कमजोर थे. HAL, BEL, कोचीन शिपयार्ड, गार्डन रीच सभी गिरकर बंद हुए. मझगांव डॉक 3% से ज्यादा गिरकर बंद हुआ. इनके अलावा रियल्टी, पावर और फार्मा शेयर भी गिरकर बंद हुए.
सेंसेक्स 80,094 पर खुला. दिन में ये 80,893.51 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.78% या 622 अंक चढ़कर 80,519 पर बंद हुआ. इसके 19 शेयरों में खरीदारी और 11 में बिकवाली रही.
निफ्टी 24,388 पर खुला. निफ्टी 24,592.2 की नई ऊंचाई पर पहुंचा. निफ्टी 0.77% या 186 अंक चढ़कर 24,502 पर बंद हुआ. इसके 34 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली रही.
TOP GAINERS
TCS (+6.59%)
विप्रो (+4.66%)
HCL टेक (+3.30%)
इंफोसिस (+3.25%)
टेक महिंद्रा (+3.04%)
TOP LOSERS
एसियन पेंट्स (-1.01%)
डिवीज लैब्स (-0.93%)
मारुति सुजुकी (-0.91%)
टाइटन (-0.84%)
हिंडाल्को (-0.83%)
निफ्टी मिडकैप-100 में 0.04% की तेजी
TOP GAINERS
KPIT टेक (+8.78%)
ऑयल इंडिया (+7.93%)
कोफोर्ज (+7.29%)
ZEE एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (+5.99%)
MphasiS (+5.06%)
निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 0.16% की तेजी
TOP GAINERS
सोना सॉफ्टवेयर (+10.66%)
जेनसार टेक्नोलॉजीज (+6.96%)
RITES (+6.36%)
बिरलासॉफ्ट (+5.69%)
मणप्पुरम फाइनेंस (+5.61%)
ज्यादातर इंडेक्स में तेजी देखने को मिली है. सबसे ज्यादा IT 4.53% चढ़ा. मीडिया में 2.08% की तेजी दिखी. ऑयल एंड गैस 0.59% चढ़ा.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,687 शेयर चढ़े और 2,248 शेयर टूटे. 101 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.