वीकली एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. गुरुवार को ग्लोबल संकेत अच्छे थे. अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुए थे. वहीं एशियाई बाजार में भी मिलाजुला हो रहा था. इन संकेतों के चलते घरेलू बाजार बढ़त के साथ खुले. पूरे दिन सीमित दायरे में कारोबार होता रहा. आखिर में सेंसेक्स 148 और निफ्टी 41 अंक चढ़कर बंद हुआ.
हैविवेट्स से ज्यादा बेहतर छोटे और मझोले शेयरों की थी. मिडकैप-100 इंडेक्स 0.68% की बढ़त पर बंद हुआ.
गुरुवार को FMCG शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली. गोदरेज कंज्यूमर, टाटा कंज्यूमर, HUL 3% से ज्यादा तक चढ़े. ज्यादातर रेलवे शेयरों में भी तेजी देखने को मिली. इरकॉन इंटरनेशनल, RVNL, IRCTC सभी चढ़े. वहीं डिफेंस के ज्यादातर शेयर गिरे. कॉचीन शिपयार्ड, मझगांव डॉक, भारत डायनेमिक्स लुढ़के.
बाजार में सेक्टर गतिविधियां जरूर कुछ धीमी रहीं, मगर सुर्खियों वाले शेयरों में जबरदस्त एक्शन दिखा. खबरों के चलते जोमैटो, पेटीएम गिरकर बंद हुए, जबकि कल्याण ज्वेलर्स बढ़कर बंद हुआ.
सेंसेक्स 81,207 पर खुला. दिन में ये 81,236 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.18% या 148 अंक चढ़कर 81,053 पर बंद हुआ. इसके 18 शेयरों में खरीदारी और 12 में बिकवाली रही.
निफ्टी 24,863 पर खुला. निफ्टी 24,867 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 0.17% या 41 अंक चढ़कर 24,811 पर बंद हुआ. इसके 27 शेयरों में खरीदारी और 23 में बिकवाली रही.
TOP GAINERS
ग्रासिम (+2.65%)
टाटा कंज्यूमर (+2.42%)
भारती एयरटेल (+1.60%)
अपोलो हॉस्पिटल्स (+1.37%)
टाटा स्टील (+1.37%)
TOP LOSERS
विप्रो (-1.37%)
NTPC (-1.25%)
टाटा मोटर्स (-1.22%)
M&M (-1.21%)
डॉ रेड्डीज (-1.17%)
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिली. सबसे ज्यादा मेटल 0.7% चढ़ा. PSU बैंक में 0.66% की तेजी दिखी. वहीं FMCG 0.65% चढ़ा.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,451 शेयर चढ़े और 1,511 शेयर टूटे. 91 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.