हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार फ्लैट बंद हुआ. सुस्त ग्लोबल संकेतों के बाद बाजार की शुरुआत सपाट हुई. पूरे दिन निफ्टी 80 अंकों के एक सीमित दायरे में कारोबार करता रहा. आखिर में सेंसेक्स 33 और निफ्टी 12 अंक की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ.
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में मुनाफावसूली ज्यादा हुई. निफ्टी मिडकैप-100 इंडेक्स आधे परसेंट गिरकर बंद हुआ.
शुक्रवार को ज्यादातर ऑटो शेयरों में तेजी देखने को मिली है. TVS मोटर, टाटा मोटर्स, मारुति सुजकी सभी चढ़े. अधिकतर IT शेयर लुढ़के. HCL टेक, इंफोसिस, TCS में गिरावट देखने को मिली.
डिफेंस के ज्यादातर शेयरों में तेजी रही. HAL, कोचीन शिपयार्ड, भारत डायनेमिक्स में उछाल रहा. दरअसल भारतीय रक्षा मंत्रालय ने अमेरिका के साथ SOSA एग्रीमेंट किया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अमेरिका के दौरे पर वॉशिंगटन पहुंचे हैं, दोनों देशों के बीच कई रक्षा सौदे होने की उम्मीद है जिसकी वजह से डिफेंस शेयरों में तेजी है.
रिलायंस इंफ्रा में 12%, रिलायंस पावर और रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड में 5% से ज्यादा तक की गिरावट देखने को मिली. SEBI ने अनिल अंबानी और 24 संस्थाओं को सिक्योरिटीज मार्केट से बैन किया, जिसकी वजह से शेयरों में गिरावट आई है.
निफ्टी मिडकैप-100 में 0.49% की गिरावट
TOP LOSERS
मैक्रोटेक डेवलपर्स (-4.90%)
दीपक नाइट्राइट (-4.44%)
प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स (-3.55 %)
इंद्राप्रस्थ गैस (-2.83%)
महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज (-2.77%)
निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 0.11% की गिरावट
TOP LOSERS
द ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग कंपनी (-3.89%)
त्रिवेणी टर्बाइन (-3.29%)
इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (-3.27%)
आलोक इंडस्ट्रीज (-2.88%)
चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स (-2.60%)
सेंसेक्स 81,166 पर खुला. दिन में ये 81,231 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.04% या 33 अंक चढ़कर 81,086 पर बंद हुआ. इसके 15 शेयरों में खरीदारी और 13 में बिकवाली रही. 2 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
निफ्टी 24,845 पर खुला. निफ्टी 24,858 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 0.05% या 12 अंक चढ़कर 24,823 पर बंद हुआ. इसके 22 शेयरों में खरीदारी और 28 में बिकवाली रही.
TOP GAINERS
बजाज ऑटो (+4.74%)
कोल इंडिया (+1.70%)
भारती एयरटेल (+1.59%)
टाटा मोटर्स (+1.58%)
सन फार्मा (+1.39%)
TOP LOSERS
LTI माइंडट्री (-1.27%)
विप्रो (-1.16%)
ONGC (-1.01%)
एशियन पेंट्स (-0.99%)
टाइटन (-0.93%)
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिली. सबसे ज्यादा रियल्टी 2.43% गिरा. मीडिया में 1.29% की गिरावट दिखी. IT 1% गिरा.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,063 शेयर चढ़े और 1,876 शेयर टूटे. 109 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.