मंगलवार को शेयर बाजार फ्लैट बंद हुआ. मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के चलते शुरुआत सपाट हुई थी. यही नहीं शुरुआती कारोबार में ही बाजार लाल निशान में चला गया. मगर सुबह 11 बजे के बाद बाजार में निचले स्तरों से कुछ रिकवरी देखने को मिली. लेकिन ये रिकवरी भी टिकाऊ नहीं थी. आखिरी एक घंटे में प्रॉफिट बुकिंग हुई और आखिर में बाजार सपाट बंद हुआ. दरअसल बाजार को कोई पॉजिटिव ट्रिगर नहीं मिल रहा है. ऐसे में ठंडा कारोबार देखने को मिला.
हालांकि दिग्गजों के विपरीत छोटे और मझोले शेयरों में जोरदार एक्शन दिखा. निफ्टी मिडकैप-100 इंडेक्स तीन चौथाई परसेंट और निफ्टी स्मॉलकैप-100 इंडेक्स 1 परसेंट से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ.
JSW इंफ्रा का शेयर मंगलवार को 8% से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुआ. जेफरीज ने शेयर पर BUY रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है. सोमवार की गिरावट के बाद पेटीएम करीब 3% चढ़कर बंद हुआ. दरअसल, कंपनी ने SEBI की ओर से जारी नोटिस को लेकर कंपनी ने सफाई जारी की, जिसके बाद शेयर में उछाल आया है.
टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा एलेक्सी में 16% का जोरदार उछाल दिखा. इसमें कुछ बड़े निवेशक फिर से दिलचस्पी ले रहे हैं.
ज्यादातर बैंक शेयरों में गिरावट देखने को मिली. SBI, PNB, HDFC बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा लुढ़के. अधिकतर IT शेयरों में भी गिरावट रही. HCL टेक, विप्रो, TCS लुढ़के.
निफ्टी मिडकैप-100 में 0.49% की तेजी
TOP GAINERS
टाटा एलेक्सी (+16.49%)
जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (+11.61%)
JSW इंफ्रा (+8.17%)
टाटा टेक्नोलॉजीज (+4.75%)
टोरेंट पावर (+3.62%)
निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 1.05% की तेजी
TOP GAINERS
टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (+20.00%)
CESC (+10.09%)
टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) (+8.78%)
तेजस नेटवर्क्स (+6.09%)
सेंचुरी टेक्सटाइल्स एंड इंडस्ट्रीज (+4.91%)
सेंसेक्स 81,815 पर खुला. दिन में ये 81,919 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.02% या 14 अंक चढ़कर 81,712 पर बंद हुआ. इसके 11 शेयरों में खरीदारी और 19 में बिकवाली रही.
निफ्टी 25,025 पर खुला. निफ्टी 25,073 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 0.03% या 7 अंक चढ़कर 25,018 पर बंद हुआ. इसके 18 शेयरों में खरीदारी और 31 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.
TOP GAINERS
बजाज फिनसर्व (+2.46%)
SBI लाइफ इंश्योरेंस (+2.27%)
मारुति सुजुकी (+1.91%)
HDFC लाइफ इंश्योरेंस (+1.66%)
L&T (+1.60%)
TOP LOSERS
JSW स्टील (-2.04%)
टाइटन (-1.93%)
हिंदुस्तान यूनिलीवर (-1.92%)
ग्रासिम इंडस्ट्रीज (-1.26%)
कोल इंडिया (-1.18%)
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिली. सबसे ज्यादा मीडिया 4.1% चढ़ा. फार्मा में 0.77% की तेजी दिखी. वहीं FMCG 1.06% गिरा.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,149 शेयर चढ़े और 1,812 शेयर टूटे. 90 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.