ADVERTISEMENT

Market Closing: ऊपरी स्तरों से तेज गिरावट; बढ़त पर बंद, मिड-स्मॉलकैप का बेहतर प्रदर्शन

डॉनल्ड ट्रंप के युद्ध खत्म होने के बयान के बाद बाजार को बूस्ट मिला. इससे दुनियाभर के बाजार अच्छी तेजी से खुले. भारतीय बाजार भी इससे अछूता नहीं रहा.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी04:25 PM IST, 24 Jun 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

मंगलवार को शेयर बाजार में ऊपरी स्तरों से तेज गिरावट देखने को मिली. दरअसल रात को डॉनल्ड ट्रंप के युद्ध खत्म होने के बयान के बाद बाजार को बूस्ट मिला. इससे दुनियाभर के बाजार अच्छी तेजी से खुले. भारतीय बाजार भी इससे अछूता नहीं रहा. ब्रेंट क्रूड की कीमतों में गिरावट और रुपये में मजबूती आई. इससे भारतीय इकोनॉमी के लिए भी अच्छे संकेत मिले. और भारतीय बाजार में भी जोरदार तेजी देखने को मिल रही थी.

लेकिन दिन में ईरान ने इजरायल पर फिर मिसाइलों पर हमला बोल दिया. इसमें कुछ लोगों ने अपनी जान भी गंवा दी. इस खबर के बाद से बाजार ऊंचाई से तेजी के साथ गिर गया. आखिर में सेंसेक्स 158 और निफ्टी 72 अंक चढ़कर बंद हुआ.

आज मेटल और बैंक में अच्छी तेजी देखने को मिली. दोनों 1% चढ़े. रेलवे शेयरों में तेजी आई, तो डिफेंस शेयर लुढ़के. ब्रॉडर मार्केट ने बेंचमार्क इंडेक्स को आउटपरफॉर्म किया. मिडकैप, स्मॉलकैप दोनों आधा परसेंट से ज्यादा चढ़े.

सेंसेक्स 82,000 के पार बंद

सेंसेक्स 82,535 पर खुला. दिन में ये 83,018 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.19% या 158 अंक चढ़कर 82,055 पर बंद हुआ.

निफ्टी 25,000 के पार बंद

निफ्टी 25,180 पर खुला. दिन में ये 25,318 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी 0.29% या 72 अंक चढ़कर 25,044 पर बंद हुआ.

TOP GAINERS

  • अदाणी पोर्ट्स (+2.89%)

  • जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (+2.85%)

  • श्रीराम फाइनेंस (+2.09%)

  • ग्रासिम इंडस्ट्रीज (+2.06%)

  • टाटा स्टील (+1.71%)

TOP LOSERS

  • ONGC (-2.90%)

  • पावर ग्रिड (-1.43%)

  • इंडसइंड बैंक (-1.01%)

  • ट्रेंट (-0.80%)

  • HCL टेक (-0.72%)

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में मजबूत कारोबार देखने को मिला. निफ्टी PSU बैंक 1.46% चढ़ा. मेटल में 1.01% की तेजी दिखी. निफ्टी बैंक 0.72% चढ़ा. ऑटो में भी 0.58% की तेजी आई.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,662 शेयर चढ़े और 1,339 शेयर टूटे. 143 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. 

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT