मंथली एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. सुस्त ग्लोबल संकेतों के चलते शुरुआत गिरावट के साथ हुई. हालांकि शुरुआती घंटे के बाद बाजार में खरीदारी बढ़ गई. दिन में बाजार रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा. लेकिन 2 बजे के बाद बाजार में उतार-चढ़ाव बढ़ा. आखिर में सेंसेक्स 349 और निफ्टी 100 अंक चढ़कर बंद हुए.
दिग्गज शेयर तो कुछ संभल गए मगर मिडकैप, स्मॉलकैप आधे परसेंट गिरकर बंद हुए.
दरअसल बाजार में मंथली एक्सपायरी का दिन है. ऐसे में निचले स्तरों से शॉर्ट कवरिंग और ऊपरी स्तरों पर लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली. गुरुवार को डिफेंस और रेलवे शेयरों में गिरावट देखने को मिली. IRCTC, IRFC, RVNL, कोचीन शिपयार्ड, भारत डायनामिक्स सहित ज्यादातर शेयर गिरकर बंद हुए.
शुक्रवार को ज्यादातर ऑटो शेयरों में तेजी रही. टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प 3% से ज्यादा तक चढ़कर बंद हुए.
सेंसेक्स 81,823 पर खुला. दिन में ये 82,286 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.43% या 349 अंक चढ़कर 82,135 पर बंद हुआ. इसके 19 शेयरों में खरीदारी और 11 में बिकवाली रही. ये सेंसेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग है.
निफ्टी 25,035 पर खुला. निफ्टी 25,193 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 0.4% या 100 अंक चढ़कर 25,152 पर बंद हुआ. इसके 28 शेयरों में खरीदारी और 22 में बिकवाली रही. ये निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग है.
TOP GAINERS
टाटा मोटर्स (+3.57%)
बजाज फिनसर्व (+2.61%)
ब्रिटानिया (+2.45%)
बजाज फाइनेंस (+2.42%)
BPCL (+2.40%)
TOP LOSERS
ग्रासिम इंडस्ट्रीज (-1.50%)
महिंद्रा एंड महिंद्रा (-1.25%)
JSW स्टील (-1.16%)
आयशर मोटर्स (-0.89%)
कोटक महिंद्रा बैंक (-0.75%)
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिली. सबसे ज्यादा ऑयल एंड गैस 0.94% चढ़ा. FMCG में 0.72% की तेजी दिखी. वहीं एनर्जी में 0.61% की तेजी रही.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,420 शेयर चढ़े और 2,531 शेयर टूटे. 96 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.