ADVERTISEMENT

Market Closing: बाजार में बढ़त; निफ्टी 100 अंक चढ़कर बंद, मिड-स्मॉलकैप में खरीदारी ज्यादा

बाजार तेजी के साथ खुला था. दिनभर बाजार बेहद सीमित दायरे में कारोबार करता रहा. आखिर में सेंसेक्स 256 और निफ्टी 100 अंक चढ़कर बंद हुआ.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी04:15 PM IST, 09 Jun 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली. अच्छे ग्लोबल संकेतों के बाद बाजार तेजी के साथ खुला था. दिनभर बाजार बेहद सीमित दायरे में कारोबार करता रहा. आखिर में सेंसेक्स 256 और निफ्टी 100 अंक चढ़कर बंद हुआ.

दरअसल बाजार में मजबूती बनी हुई है. पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से एक छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है. बाजार फिलहाल कंसोलिडेशन के दौर से गुजर रहा है.

सोमवार को PSU बैंक और IT में अच्छी तेजी देखने को मिली. PSU बैंक डेढ़ परसेंट और IT एक परसेंट चढ़ा. ज्यादातर रेलवे, डिफेंस और सरकारी कंपनियों के शेयरों में अच्छी तेजी दिखी. ब्रॉडर मार्केट ने आज

बेंचमार्क इंडेक्स को आउटपरफॉर्म किया. मिडकैप एक परसेंट और स्मॉलकैप डेढ़ परसेंट से ज्यादा चढ़ा.

सेंसेक्स 82,400 के पार बंद

सेंसेक्स 82,574 पर खुला. दिन में ये 82,669 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.31% या 256 अंक चढ़कर 82,445 पर बंद हुआ.

निफ्टी 25,100 के पार बंद

निफ्टी 25,160 पर खुला. दिन में यही इसका ऊपरी स्तर रहा. आखिर में निफ्टी 0.40% या 100 अंक चढ़कर 25,103 पर बंद हुआ.

TOP GAINERS

  • जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (+3.89%)

  • कोटक महिंद्रा बैंक (+3.25%)

  • बजाज फाइनेंस (+2.69%)

  • ट्रेंट (+2.51%)

  • एक्सिस बैंक (+2.17%)

TOP LOSERS

  • एटर्नल (-1.86%)

  • ICICI बैंक (-1.73%)

  • टाइटन (-0.73%)

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा (-0.69%)

  • भारती एयरटेल (-0.28%)

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में मजबूत कारोबार देखने को मिला. PSU बैंक 1.52% चढ़ा. एनर्जी में 1.19% की तेजी दिखी. ऑयल एंड गैस भी 1.04% चढ़ा. IT में भी 1% की तेजी आई.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,798 शेयर चढ़े और 1,409 शेयर टूटे. 128 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. 

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT