ADVERTISEMENT

Market Closing: बाजार की रिकॉर्ड क्लोजिंग; निफ्टी 43 अंक चढ़ा, लेकिन मिडकैप, स्मॉलकैप गिरे

अच्छे ग्लोबल संकेतों के बाद मार्केट रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला था. दोपहर 1 बजे के बाद बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसल गया. आखिर में सेंसेक्स 194 और निफ्टी 43 अंक चढ़कर बंद हुए.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी04:07 PM IST, 02 Sep 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद हुए. अच्छे ग्लोबल संकेतों के बाद मार्केट रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला था, लेकिन बाजार की तेजी टिकाऊ नहीं रही और दोपहर 1 बजे के बाद बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसल गया. इसके बाद बाजार लगातार दबाव में कारोबार करता रहा. आखिर में सेंसेक्स 194 और निफ्टी 43 अंक चढ़कर बंद हुए.

हैविवेट्स तो फिर भी हरे निशान में बंद हुए, मगर मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों पर दबाव ज्यादा दिखा.

मिडकैप और स्मॉलकैप में गिरावट का सबसे ज्यादा खामियाजा सरकारी कंपनियों को उठाना पड़ा. ज्यादातर रेलवे शेयरों में गिरावट देखने को मिली. टीटागढ़ रेल सिस्टम्स, इरकॉन इंटरनेशनल, RVNL 2% से ज्यादा तक लुढ़के. वहीं अधिकतर डिफेंस शेयर भी गिरे. कोचीन शिपयार्ड, मझगांव डॉक, BEL में गिरावट रही. ज्यादातर सरकारी कंपनियों के शेयर भी लुढ़के. GAIL, NTPC, BHEL में गिरावट देखने को मिली.

मिडकैप, स्मॉलकैप गिरे

निफ्टी मिडकैप-100 में 0.23% की गिरावट

TOP LOSERS

  • इंडस टावर्स (-4.37%)

  • डिक्सन टेक्नोलॉजीज (-4.13%)

  • वोडाफोन आइडिया (-3.64%)

  • मैनकाइंड फार्मा (-3.53%)

  • सुजलॉन एनर्जी (-2.82%)

निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 0.33% की गिरावट

TOP LOSERS

  • अपार इंडस्ट्रीज (-3.76%)

  • हिंदुस्तान कॉपर (-3.53%)

  • सेंचुरी टेक्सटाइल्स एंड इंडस्ट्रीज (-2.81%)

  • ब्लू स्टार (-2.58%)

  • वेल्सपन लिविंग (-2.43%)

सेंसेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग

सेंसेक्स 82,725.28 के रिकॉर्ड स्तर पर खुला. यही इसकी दिन की ऊंचाई रही. आखिर में सेंसेक्स 0.24% या 194 अंक चढ़कर 82,560 पर बंद हुआ. इसके 17 शेयरों में खरीदारी और 13 में बिकवाली रही. ये सेंसेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग है.

निफ्टी की भी रिकॉर्ड क्लोजिंग

निफ्टी 25,333.60 पर खुला. निफ्टी 25,333.65 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 0.17% या 43 अंक चढ़कर 25,279 पर बंद हुआ. इसके 27 शेयरों में खरीदारी और 23 में बिकवाली रही. ये निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग है.

TOP GAINERS

  • बजाज फिनसर्व (+3.31%)

  • बजाज फाइनेंस (+3.05%)

  • HCL टेक (+2.67%)

  • हीरो मोटोकॉर्प (+2.19%)

  • SBI लाइफ (+2.01%)

TOP LOSERS

  • हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (-2.55%)

  • डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज (-2.32%)

  • टाटा मोटर्स (-1.65%)

  • NTPC (-1.45%)

  • ONGC (-1.35%)

सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला कारोबार

सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला. सबसे ज्यादा FMCG 0.82% चढ़ा. PSU बैंक में 0.51% की तेजी दिखी. वहीं मेटल में 1.04% की गिरावट रही.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,776 शेयर चढ़े और 2,260 शेयर टूटे. 151 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT