बुधवार को शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली. आज बाजार के लिए संकेत मिलेजुले थे. इसके बावजूद बाजार मजबूती के साथ खुला. दिनभर ये तेजी बनी रही. आखिर में सेंसेक्स 700 और निफ्टी 200 अंक चढ़कर बंद हुआ.
दरअसल इजरायल-ईरान के बीच युद्ध खत्म होने के संकेतों के बीच बाजार को बूस्ट मिला है.
आज IT और ऑटो में जोरदार तेजी देखने को मिली. IT डेढ परसेंट से ज्यादा और ऑटो करीब एक परसेंट चढ़ा. IT शेयरों की बात करें तो TCS, इंफोसिस, HCL टेक, विप्रो सभी में तेजी रही. रेलवे के शेयर चढ़े, तो ज्यादातर डिफेंस शेयर लुढ़के. मिडकैप, स्मॉलकैप भी हरे निशान में बंद हुए.
सेंसेक्स 82,449 पर खुला. दिन में ये 82,816 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.85% या 700 अंक चढ़कर 82,755 पर बंद हुआ.
निफ्टी 25,150 पर खुला. दिन में ये 25,267 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी 0.80% या 200 अंक चढ़कर 25,245 पर बंद हुआ.
TOP GAINERS
टाइटन (+3.66%)
M&M (+2.16%)
ग्रासिम इंडस्ट्रीज (+2.13%)
इंफोसिस (+1.95%)
JSW स्टील (+1.75%)
TOP LOSERS
BEL (-2.92%)
कोटक महिंद्रा बैंक (-1.29%)
आयशर मोटर्स (-0.93%)
ONGC (-0.87%)
एक्सिस बैंक (-0.84%)
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में मजबूत कारोबार देखने को मिला. IT 1.64% चढ़ा. ऑटो में 0.97% की तेजी दिखी. FMCG 0.74% चढ़ा. फार्मा में भी 0.61% की तेजी आई.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,823 शेयर चढ़े और 1,207 शेयर टूटे. 132 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.