बुधवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. सुस्त ग्लोबल संकेतों के बाद बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला था. मगर शुरुआती बढ़त के बाद ये एक छोटे दायरे में फंस गया. दरअसल बाजार में कंसोलिडेशन का दौर चल रहा है. अच्छी बात ये है कि हर उछाल पर हो रही मुनाफावसूली थम गई है. आखिर में सेंसेक्स 286 और निफ्टी 94 अंक चढ़कर बंद हुआ.
रेलवे और डिफेंस शेयरों में गिरावट जारी है. रेलवे में IRCTC, IRFC, RVNL सभी लुढ़के. डिफेंस शेयरों की बात करें तो BEL, HAL, भारत डायनेमिक्स सभी में गिरावट देखने को मिली.
ज्यादातर सरकारी बैंकों के शेयरों में भी गिरावट आई. पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक लुढ़के. वहीं फार्मा शेयरों में तेजी आई. डिवीज लैब्स, टोरेंट फार्मा, ग्लेनमार्क फार्मा सभी चढ़े.
निफ्टी मिडकैप-100 में 0.63% की तेजी
TOP GAINERS
टोरेंट पावर (+16.47%)
BSE (+6.08%)
टाटा कम्युनिकेशंस (+4.38%)
SAIL (+3.71%)
यस बैंक (+3.38%)
निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 0.36% की गिरावट
TOP LOSERS
इंडियामार्ट इंटरमेश (-6.61%)
RITES (-4.96%)
बिरलासॉफ्ट (-4.76%)
कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज (-4.18%)
JBM ऑटो (-3.63%)
सेंसेक्स 81,656 पर खुला. दिन में ये 81,828 की ऊंचाई पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.35% या 286 अंक चढ़कर 81,741 पर बंद हुआ. इसके 21 शेयरों में खरीदारी और 9 में बिकवाली रही. ये सेंसेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग है.
निफ्टी 24,887 पर खुला. निफ्टी 24,984 की ऊंचाई पर पहुंचा. निफ्टी 0.38% या 94 अंक चढ़कर 24,951 पर बंद हुआ. इसके 34 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली रही. ये निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग है.
TOP GAINERS
मारुति सुजुकी (+3.89%)
JSW स्टील (+3.43%)
HDFC लाइफ (+2.80%)
एशियन पेंट्स (+2.74%)
NTPC (+2.19%)
TOP LOSERS
ब्रिटानिया (-0.72%)
डॉ रेड्डीज (-0.71%)
अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज (-0.65%)
टाटा कंज्यूमर (-0.58%)
रिलायंस इंडस्ट्रीज (-0.57%)
ज्यादातर सेक्टर में तेजी देखने को मिली. सबसे ज्यादा मेटल 1.41% चढ़ा. फार्मा में 1.07% की तेजी दिखी. वहीं PSU बैंक 0.31% गिरा.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,121 शेयर चढ़े और 1,833 शेयर टूटे. 82 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.