वीकली एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. बाजार में तेजी बहुत ज्यादा नहीं थी, मगर अच्छा ये रहा कि गुरुवार को निफ्टी ने पहली बार 25,000 और सेंसेक्स ने 82,000 के स्तर को पार किया.
दरअसल अच्छे ग्लोबल संकेतों के बाद बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला. लेकिन सुबह 10 बजे के बाद बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसल गया. दोपहर करीब 2.30 बजे के बाद निचले स्तरों से फिर रिकवरी आई और आखिर में सेंसेक्स 126 और निफ्टी 60 अंक चढ़कर बंद हुआ.
हैविवेट्स तो किसी तरह संभल गए, मगर मिडकैप, स्मॉलकैप और कैश के शेयरों की खूब धुनाई हुई.
दरअसल बाजार में तेजी मोमेंटम बरकरार है. कंसोलिडेशन का दौर है, इसलिए जोरदार एक्शन नहीं दिख रहा है. गुरुवार का दिन सरकारी कंपनियों के लिए खराब था. रेलवे और डिफेंस शेयर गिरते हुए दिखे. सरकारी बैंकों के शेयरों में करीब 11% तक की गिरावट देखने को मिली.
इंफोसिस को मिले GST नोटिस के बाद IT पर दबाव रहा. ज्यादातर IT कंपनियों के शेयर लुढ़के.
बाजार को आज एनर्जी शेयरों ने संभाला. अदाणी पावर, अदाणी एनर्जी, टाटा पावर जैसे शेयरों में अच्छी तेजी दिखी.
निफ्टी मिडकैप-100 में 0.85% की गिरावट
TOP LOSERS
जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (-4.34%)
ACC (-4.08%)
IDBI बैंक (-3.47%)
प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स (-3.36 %)
डिक्सन टेक (-3.36%)
निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 0.98% की गिरावट
TOP LOSERS
सोनाटा सॉफ्टवेयर (-9.53%)
बिरलासॉफ्ट (-4.54%)
अपार इंडस्ट्रीज (-4.33%)
श्री रेणुका शुगर्स (-4.12%)
टीटागढ़ रेल सिस्टम्स (-3.85%)
सेंसेक्स 81,950 पर खुला. दिन में ये 82,129 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स सेंसेक्स 0.15% या 126 अंक चढ़कर 81,867 पर बंद हुआ. इसके 15 शेयरों में खरीदारी और 15 में बिकवाली रही.
निफ्टी 25,031 पर खुला. निफ्टी 25,078 की नई ऊंचाई पर पहुंचा. निफ्टी 0.24% या 60 अंक चढ़कर 25,011 पर बंद हुआ. इसके 28 शेयरों में खरीदारी और 22 में बिकवाली रही. ये निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग है.
TOP GAINERS
पावरग्रिड (+3.82%)
कोल इंडिया (+3.47%)
ONGC (+2.03%)
HDFC बैंक (+1.97%)
डॉ रेड्डीज (+1.96%)
TOP LOSERS
M&M (-2.78%)
टाटा स्टील (-1.37%)
हीरो मोटोकॉर्प (-1.35%)
ब्रिटानिया (-1.32%)
टाटा मोटर्स (-1.21%)
सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला. सबसे ज्यादा एनर्जी 1.97% चढ़ा. ऑयल एंड गैस में 0.35% की तेजी दिखी. वहीं मीडिया 1.89% गिरा.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,582 शेयर चढ़े और 2,379 शेयर टूटे. 87 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.