हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली. बाजार ने शुक्रवार को नया रिकॉर्ड बनाया. शानदार ग्लोबल संकेतों के बाद बाजार तेजी के साथ खुला. दिन में लगातार तेजी बढ़ती गई और बाजार ने नए रिकॉर्ड बनाए. सेंसेक्स पहली बार 84,600 के पार और 24,800 के पार गया. आखिर में सेंसेक्स 1,360 और निफ्टी 375 अंक चढ़कर बंद हुआ.
बाजार में तेजी चौतरफा थी. लगभग हर सेक्टर से लेकर मिडकैप, स्मॉलकैप सभी चढ़े. दरअसल अब बाजार फेड के फैसले का असर दिखने लगा है. अमेरिका में हुए ऐलान से दुनियाभर के इमर्जिंग मार्केट्स में पैसा आने की उम्मीद बढ़ गई है.
निफ्टी 50 की कंपनियों में आज मार्केट कैप में 2.5 लाख करोड़ रुपये जोड़े. वहीं निफ्टी रियल्टी ने मार्केट कैप में 28,156 करोड़ रुपये जोड़े हैं.
फेड रेट कट के बाद अमेरिकी बाजारों में जोरदार तेजी दिखी
US में बेरोजगारी के बेहतर डेटा से मंदी की आशंका खत्म हुई
यूरोप, जापान, हॉन्ग-कॉन्ग के बाजारों में भी जोरदार तेजी दिखी
ग्लोबल मार्केट में तेजी से भारतीय बाजारों को भी सपोर्ट मिला
फेड रेट कट से इमर्जिंग मार्केट्स में निवेश बढ़ने की उम्मीद
FPIs निवेश भारत में भी बढ़ने की उम्मीद से बाजार में मजबूती
फेड के बाद अब RBI से भी ब्याज दरें घटाने की उम्मीद बढ़ी
शुक्रवार को बाजार में चौतरफा तेजी रही. सबसे ज्यादा रियल्टी चढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा मैक्रोटेक डेवलपर्स में 7% से ज्यादा की तेजी आई. रेलवे शेयरों में भी बड़ा उछाल रहा. RITES, RVNL, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स सभी 10% से ज्यादा तक चढ़े.
डिफेंस शेयरों में भी अच्छी तेजी रही. कोचीन शिपयार्ड, मझगांव डॉक, BEML 9% से ज्यादा तक चढ़े. सरकारी कंपनियों के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली. BHEL, HAL, BPCL सभी में उछाल आया.
मिडकैप, स्मॉलकैप में भी आज जोरदार तेजी देखने को मिली. मिडकैप करीब पौने 2% और स्मॉलकैप करीब 1% चढ़ा.
निफ्टी मिडकैप-100 में 1.44% की तेजी
TOP GAINERS
मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट (+10.25%)
मझगांव डॉक (+7.42%)
एस्कॉर्ट्स कुबोटा (+7.35%)
मैक्रोटेक डेवलपर्स (+7.02%)
RVNL (+6.82%)
निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 0.98% की तेजी
TOP GAINERS
RITES (+10.82%)
IRB इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स (+10.13%)
कोचीन शिपयार्ड (+10.00%)
HUDCO (+9.15%)
श्याम मेटालिक्स एंड एनर्जी (+6.85%)
सेंसेक्स 83,603 पर खुला. दिन में ये 84,694.46 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 1.63% या 1,360 अंक चढ़कर 84,544 पर बंद हुआ. इसके 27 शेयरों में खरीदारी और 3 में बिकवाली रही. ये सेंसेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग है.
निफ्टी 25,526 पर खुला. दिन में ये 25,849.25 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा. निफ्टी 1.48% या 375 अंक चढ़कर 25,791 पर बंद हुआ. इसके 44 शेयरों में खरीदारी और 6 में बिकवाली रही. ये निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग है.
TOP GAINERS
महिंद्रा एंड महिंद्रा (+5.32%)
ICICI बैंक (+4.47%)
JSW स्टील (+3.69%)
L&T (+2.97%)
कोल इंडिया (+2.84%)
TOP LOSERS
ग्रासिम इंडस्ट्रीज (-2.33%)
SBI (-0.69%)
NTPC (-0.22%)
इंडसइंड बैंक (-0.19%)
हीरो मोटोकॉर्प (-0.10%)
PSU बैंक को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली. सबसे ज्यादा रियल्टी 3.05% चढ़ा. ऑटो में 1.88% की तेजी दिखी. वहीं मेटल 1.65% चढ़ा. निफ्टी बैंक में 1.42% की तेजी रही.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,442 शेयर चढ़े और 1,501 शेयर टूटे. 116 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.