ADVERTISEMENT

Market Closing: बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद; निफ्टी 67 अंक चढ़ा, ऑटो, रियल्टी में खरीदारी

खुलने के कुछ मिनटों के अंदर गिरावट देखने को मिली. मगर शुरुआती घंटे में ही रिकवरी भी आ गई. इसके बाद बाजार दिन एक छोटे दायरे में घूमता रहा. हैविवेट्स को छोड़ दें तो मिडकैप शेयरों में जोरदार एक्शन रहा.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी04:20 PM IST, 14 Jun 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. तेजी बहुत ज्यादा नहीं थी, मगर बावजूद इसके सेंसेक्स, निफ्टी और मिडकैप इंडेक्स ऑल टाइम हाई पर बंद हुए हैं.

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच शुरुआत बढ़त के साथ हुई. लेकिन खुलने के कुछ मिनटों के अंदर गिरावट देखने को मिली. हालांकि शुरुआती घंटे में ही रिकवरी भी आ गई. इसके बाद बाजार दिन एक छोटे दायरे में घूमता रहा. बाजार पर दबाव डाओ फ्यूचर्स की कमजोरी से भी बना. सुबह से ही इसमें कमजोरी थी, मगर हमारे बाजार बंद होने तक डाओ फ्यचर्स में 250 अंकों से ज्यादा की गिरावट आ गई थी.

किसी ट्रिगर के अभाव में बाजार में कंसोलिडेशन का दौर चल रहा है. इसलिए न तो तेज गिरावट दिख रही है और न ही जोरदार तेजी.

सरकारी कंपनियों के शेयरों में तेजी जारी है. BHEL, GAIL के शेयर करीब 3% तक चढ़े. डिफेंस शेयरों में भी करीब 6% तक का उछाल देखा गया. भारत डायनेमिक्स, BEL, कोचीन शिपयार्ड, BEML के शेयरों में तेजी आई.

IT कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली. HCL, TCS, विप्रो, टेक महिंद्रा सभी के शेयर गिरे.

मिडकैप, स्मॉलकैप चढ़ा

निफ्टी मिडकैप-100 में 1.05% की तेजी

TOP GAINERS

  • मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (+14.02%)

  • भारत डायनेमिक्स (+5.83%)

  • भारत फोर्ज (+4.72%)

  • मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट (+4.49%)

  • वोडाफोन आइडिया (+4.48%)

वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 0.76% की तेजी दिखी

TOP GAINERS

  • KEC इंटरनेशनल (+7.31%)

  • डेटा पैटर्न्स (+7.30%)

  • ग्लोबल हेल्थ (+6.00%)

  • कोचीन शिपयार्ड (+5.39%)

  • टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (+5.00%)

सेंसेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग

सेंसेक्स 76,912 पर खुला. दिन में ये 77,081 की ऊंचाई पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.24% या 182 अंक चढ़कर 76,993 पर बंद हुआ. ये सेंसेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग है. इसके 15 शेयरों में खरीदारी और 15 में बिकवाली रही.

निफ्टी की भी रिकॉर्ड क्लोजिंग

निफ्टी 23,465 पर खुला. दिन में ये 23,490.4 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा. आखिर में 0.29% या 67 अंक चढ़कर 23,466 पर बंद हुआ. ये निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग है. इसके 28 शेयरों में खरीदारी और 22 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • आयशर मोटर्स (+2.66%)

  • अदाणी पोर्ट्स (+2.23%)

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा (+2.18%)

  • श्रीराम फाइनेंस (+1.75%)

  • टाइटन (+1.69%)

TOP LOSERS

  • टेक महिंद्रा (-1.22%)

  • TCS (-1.16%)

  • विप्रो (-1.13%)

  • HCL टेक (-0.90%)

  • L&T (-0.61%)

इस हफ्ते ज्यादातर सेक्टर चढ़े

ऑटो में 1.3% की तेजी आई. रियल्टी 0.82% चढ़ा. मेटल में 0.73% का उछाल आया.

हफ्ते के दौरान रियल्टी में 5.57% की तेजी दिखी. मीडिया 4.42% चढ़ा. ऑटो में 2.81% की तेजी आई.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,238 शेयर चढ़े और 1,625 शेयर टूटे. 117 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT