ADVERTISEMENT

Market Closing: बाजार की रिकॉर्ड क्लोजिंग; निफ्टी 188 अंक चढ़ा, IT ने भरा जोश मगर छोटे-मझोले शेयर पिटे

खराब ग्लोबल संकेतों के बाद बाजार की कमजोर शुरुआत हुई. इसके बाद दोपहर 1 बजे तक बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. 1 बजे के बाद इसमें शानदार रिकवरी देखने को मिली. सेंसेक्स ने पहली बार 81,000 और निफ्टी ने 24,700 को पार किया.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी04:16 PM IST, 18 Jul 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

वीकली एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई. बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ. खराब ग्लोबल संकेतों के बाद गुरुवार को बाजार की कमजोर शुरुआत हुई. इसके बाद दोपहर 1 बजे तक इसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिला. 1 बजे के बाद बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली. सेंसेक्स ने पहली बार 81,000 और निफ्टी ने 24,700 को पार किया.

गुरुवार को शेयर बाजार में तेजी IT सेक्टर के दम पर रही. निफ्टी IT 2% से ज्यादा चढ़ा. इंफोसिस, TCS निफ्टी की तेजी में टॉप कन्ट्रीब्यूटर्स रहे. दरअसल इंफोसिस के नतीजों से पहले पूरे IT सेक्टर में जोश देखने को मिला. बाजार बंद होने के बाद आए नतीजे हर पैमाने पर उम्मीदों पर खरे उतरे हैं.

गुरुवार का दिन हैवीवेट्स के नाम रहा, लेकिन ब्रॉडर मार्केट्स की स्थिति अच्छी नहीं रही. मिडकैप, स्मॉलकैप दोनों गिरे. वहीं बजट से पहले रेलवे, डिफेंस और कैश के शेयरों में भी भारी गिरावट देखने को मिली. डिफेंस में HAL सबसे ज्यादा करीब 6% गिरा. कोचीन शिपयार्ड और मझगांव और भारत डायनामिक्स भी 4% टूटे. रेलवे शेयरों में भी टीटागढ़ वैगन्स, RVNL और रेलटेल जैसे शेयरों में 5% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली.

मिडकैप, स्मॉलकैप गिरकर बंद

निफ्टी मिडकैप-100 में 0.96% की गिरावट

TOP LOSERS

  • ZEE एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (-8.22%)

  • CG पावर एंड इंडस्ट्रीयल सॉल्यूशंस (-5.74%)

  • ऑयल इंडिया (-5.74%)

  • RVNL (-5.57%)

  • डिक्सन टेक्नोलॉजीज (-5.11%)

निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 1.22% की गिरावट

TOP LOSERS

  • NLC इंडिया (-5.82%)

  • टीटागढ़ रेल सिस्टम्स (-5.54%)

  • फिनोलेक्स केबल्स (-5.22%)

  • रेमंड (-5.00%)

  • अपार इंडस्ट्रीज (-4.84%)

सेंसेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग

सेंसेक्स 80,514 पर खुला. दिन में ये 81,522.55 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.78% या 627 अंक चढ़कर 81,343 पर बंद हुआ. ये सेंसेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग है.

निफ्टी की भी रिकॉर्ड क्लोजिंग

निफ्टी 24,544 पर खुला. निफ्टी 24,837.75 की नई ऊंचाई पर पहुंचा. निफ्टी 0.76% या 188 अंक चढ़कर 24,801 पर बंद हुआ. इसके 35 शेयरों में खरीदारी और 15 में बिकवाली रही. ये निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग है.

TOP GAINERS

  • LTI माइंडट्री (+3.48%)

  • ONGC (+2.99%)

  • TCS (+2.84%)

  • विप्रो (+2.41%)

  • बजाज फिन्सर्व (+2.39%)

TOP LOSERS

  • हीरो मोटोकॉर्प (-1.49%)

  • कोल इंडिया (-1.48%)

  • एशियन पेंट्स (-1.40%)

  • ग्रासिम इंडस्ट्रीज (-1.25%)

  • बजाज ऑटो (-0.86%)

ज्यादातर सेक्टर में तेजी

ज्यादातर इंडेक्स में तेजी देखने को मिली है. सबसे ज्यादा निफ्टी IT 2.22% चढ़ा. FMCG में 0.96% की तेजी दिखी. निफ्टी बैंक 0.43% चढ़ा.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,346 शेयर चढ़े और 2,445 शेयर टूटे. 532 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT