शेयर बाजार मंगलवार को सपाट बंद हुआ. सुस्त ग्लोबल संकेतों के बाद बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई थी. हालांकि दिन में बाजार ने बढ़त बनाई, लेकिन आखिरी एक घंटे में बाजार में फिर मुनाफावसूली शुरू हो गई. अंत में सेंसेक्स 99 और निफ्टी 21 अंक चढ़कर बंद हुआ.
दरअसल बाजार में कंसोलिडेशन का दौर चल रहा है. जब भी बाजार चढ़ता है, तो ऊपरी स्तरों पर बिकवाली शुरू होती है. सोमवार को भी मार्केट में यही देखने को मिला था.
मंगलवार को ज्यादातर सरकारी बैंकों के शेयर गिरे. SBI, PNB, केनरा बैंक सभी लुढ़के. बैंक निफ्टी एक समय पर 500 अंक चढ़ा था, उसने भी अपनी बढ़त गंवा दी और फ्लैट बंद हुआ.
ज्यादातर IT शेयर गिरे. TCS, HCL टेक, विप्रो में गिरावट देखने को मिली.
सेंसेक्स 81,349 पर खुला. दिन में ये 81,815 की ऊंचाई पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.12% या 99 अंक चढ़कर 81,455 पर बंद हुआ. इसके 16 शेयरों में खरीदारी और 14 में बिकवाली रही. ये सेंसेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग है.
निफ्टी 24,839 पर खुला. निफ्टी 24,972 की ऊंचाई पर पहुंचा. निफ्टी 0.09% या 21 अंक चढ़कर 24,857 पर बंद हुआ. इसके 21 शेयरों में खरीदारी और 29 में बिकवाली रही. ये निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग है.
TOP GAINERS
टाटा मोटर्स (+3.38%)
NTPC (+3.24%)
BPCL (+3.08%)
पावर ग्रिड (+2.09%)
टाइटन (+1.77%)
TOP LOSERS
LTI माइंडट्री (-2.07%)
SBI लाइफ इंश्योरेंस (-1.67%)
सिप्ला (-1.61%)
ग्रासिम इंडस्ट्रीज (-1.57%)
सन फार्मा (-1.47%)
ज्यादातर सेक्टर में तेजी देखने को मिली. सबसे ज्यादा एनर्जी 1.04% चढ़ा. मीडिया में 0.69% की तेजी दिखी. वहीं FMCG 1.05% गिरा.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,295 शेयर चढ़े और 1,607 शेयर टूटे. 121 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.