ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Market Closing: बाजार से गायब दिवाली की धूम, सेसेक्स-निफ्टी हल्की बढ़त के साथ बंद

रुपया 83.56 रुपये के अब तक के निम्नतम स्तर पर पहुंचा. हालांकि ये कुछ रिकवरी के साथ 83.34 पर बंद हुआ.
NDTV Profit हिंदीमंगलम मिश्र
NDTV Profit हिंदी04:20 PM IST, 10 Nov 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार सपाट बंद हुए. धनतेरस के दिन सेंसेक्स और निफ्टी में दायरे में कारोबार नजर आया. बाजार गिरावट के साथ खुले. पूरे दिन बाजार में रिकवरी का माहौल नजर आया. दूसरे हाफ में बाजार में उतार-चढ़ाव रहा और बाजार आखिरकार बढ़त के साथ बंद हुए.

सुस्त ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की शुरुआत भी सुस्त रही, लेकिन पूरे दिन बाजार में रिकवरी रही और कारोबार बंद होने पर ये हरे निशान पर बंद हुए. इस बीच, रुपया 83.5 रुपये के अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा. हालांकि ये कुछ रिकवरी के साथ 83.34 पर बंद हुआ. SIAM ने ऑटो होलसेल आंकड़े जारी किए और ऑटो सेक्टर लाल निशान पर कारोबार करता नजर आया. मेटल और तेल में तेजी रही और आखिरकार कारोबार हरे निशान पर बंद होने में कामयाब रहे.

सेंसेक्स 65,000 के करीब बंद

सेंसेक्स हल्की गिरावट के साथ 64,756 पर खुला. ये 64,581 के इंट्राडे लो तक पहुंचा और इसके बाद बाजार में रिकवरी देखने को मिली और ये 64,957 के इंट्राडे हाई तक पहुंचा. करीब 380 अंक के दायरे में कारोबार करता सेंसेक्स 0.11% या 72 अंक चढ़कर 64,905 पर बंद हुआ. इसके 21 शेयरों में खरीदारी और 9 में बिकवाली रही.

निफ्टी 19,400 के पार बंद

निफ्टी 19,352 पर खुला और ये 19,329 के इंट्राडे लो तक पहुंचा. बाजार में रिकवरी के चलते ये 19,400 के लेवल को पार कर 19,433 के इंट्राडे हाई तक गया. कारोबार बंद होने पर निफ्टी 0.15% या 30 अंक चढ़कर 19,425 पर बंद हुआ. इसके 30 शेयरों में खरीदारी और 20 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • NTPC (+2.02%)

  • ONGC (+1.66%)

  • टेक महिंद्रा (+1.26%)

  • टाटा कंज्यूमर (+1.09%)

  • अल्ट्राटेक सीमेंट (+0.97%)

TOP LOSERS

  • हीरो मोटोकॉर्प (-2.16%)

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा (-1.8%)

  • HCL टेक (-0.95%)

  • टाइटन (-0.83%)

  • हिंडाल्को (-0.65%)

अधिकतर सेक्टरों में तेजी

बैंक निफ्टी 0.31% चढ़ा. प्राइवेट बैंक में 0.26% और PSU बैंक सेक्टर 0.27% चढ़ा. वहीं, मेटल में 0.7% और तेल में 0.6% की तेजी रही. हालांकि मीडिया 1.23% और IT 0.26% टूटकर बंद हुआ.

मिडकैप, स्मॉलकैप में मजबूती

निफ्टी मिडकैप100 0.48% चढ़ा और इसके 67 शेयरों में खरीदारी रही. वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप100 0.47% चढ़ा और इसके 49 शेयरों में खरीदारी रही.

ओवरऑल कैसा रहा बाजार?

BSE सेंसेक्स में 1,926 शेयरों में खरीदारी और 1,764 शेयरों में बिकवाली रही. 130 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

फार्मा सेक्टर का सबसे बेहतर प्रदर्शन

इस हफ्ते फार्मा सेक्टर 4.26% चढ़ा. रियल्टी में 2.85% की तेजी रही. मीडिया सेक्टर सबसे ज्यादा 1.51% टूटकर बंद हुआ.

इस हफ्ते कैसा रहा बाजार?

लगातार दूसरे हफ्ते निफ्टी में तेजी रही. पिछले हफ्ते 0.96% के मुकाबले निफ्टी इस हफ्ते 1.01% चढ़कर बंद हुआ.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT