ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Market Closing: गिरकर संभला बाजार, निफ्टी 19,400 के पास सपाट बंद. फार्मा, ऑयल एंड गैस और बैंक शेयरों ने दिया सहारा

मामाअर्थ (mamaearth) की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर की एंट्री सपाट रही. L&T को 'सिग्निफिकेंट' कैटेगरी का ऑर्डर मिला.
NDTV Profit हिंदीमंगलम मिश्र
NDTV Profit हिंदी04:05 PM IST, 07 Nov 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

यूं तो मंगलवार को 3 कारोबारी दिनों की तेजी पर ब्रेक लग गया है. लेकिन सच तो ये है कि बाजार ने आज भी अपना दमखम दिखाया है. दिन में एक वक्त निफ्टी 75 अंक नीचे था. हालांकि बाजार पूरे दिन इससे उबरने की कोशिश करता रहा. दूसरे हाफ में बाजार की कोशिशें रंग लाई और निचले स्तरों से रिकवरी नजर आने लगी. आखिर में निफ्टी की गिरावट सिर्फ 6 अंकों में सिमट गई. हल्की गिरावट के साथ सेंसेक्स 65,000 और निफ्टी 19,400 के नीचे बंद हुए.

इस बीच, मामाअर्थ (mamaearth) की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर की एंट्री सपाट रही. L&T को 'सिग्निफिकेंट' कैटेगरी का ऑर्डर मिला. रॉयल एनफील्ड ने पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च की, जिसके बाद आयशर मोटर्स के शेयर चढ़ते नजर आए.

मिडकैप, स्मॉलकैप में दम ज्यादा दिखा

मिडकैप100 0.28% चढ़ा और इसके 52 शेयर हरे निशान पर बंद हुए. वहीं, स्मॉलकैप100 0.75% चढ़ा और इसके 57 शेयरों में तेजी रही.

सेंसेक्स 65,000 के नीचे बंद

सेंसेक्स सपाट होकर 65,021 पर खुला और यही इसका इंट्राडे हाई रहा. बाजार में दबाव के चलते ये ऊपरी स्तरों से करीब 400 अंक फिसला और 64,638 के इंट्राडे लो तक आया. दूसरे हाफ में रिकवरी आने से सेंसेक्स 0.03% या 16 अंक फिसलकर 64,942 पर बंद हुआ. इसके 16 शेयरों में खरीदारी और 14 में बिकवाली रही.

निफ्टी 19,400 के पार बंद

निफ्टी भी सपाट होकर 19,404 पर खुला. इसने 19,416 के ऊपरी स्तर और 19,329 का निचला स्तर छुआ. करीब 85 अंक के बीच झूलता निफ्टी आखिर में 0.03% या 5 अंक फिसलकर 19,407 पर बंद हुआ. इसके 30 शेयरों में खरीदारी और 20 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • सनफार्मा (+1.82%)

  • BPCL (+1.79%)

  • NTPC (+1.4%)

  • डॉक्टर रेड्डीज (+1.24%)

  • एक्सिस बैंक (+1.14%)

TOP LOSERS

  • हीरो मोटोकॉर्प (-1.16%)

  • बजाज फाइनेंस (-0.88%)

  • कोल इंडिया (-0.73%)

  • JSW स्टील (-0.72%)

  • डिवीज लैब (-0.72%)

अधिकतर सेक्टर चढ़े

बैंक निफ्टी 0.27 और प्राइवेट बैंक 0.39% और PSU बैंक सेक्टर 0.46% चढ़ा. इसके साथ ही फार्मा में 1.32% की तेजी दिखी. रियल्टी में 1.34% की गिरावट रही. ऑटो भी 0.18% टूटकर बंद हुआ.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

BSE सेंसेक्स में 1,995 शेयरों में खरीदारी रही. वहीं, 1,683 शेयरों में बिकवाली रही. 135 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT