भारतीय शेयर बाजार में कंसोलिडेशन का दौर चल रहा है. पूरे दिन ये एक छोटे दायरे में घूमता रहा. सेंसेक्स में ये दायरा करीब 300 और निफ्टी करीब 60 अंक का था. जहां बैंक और IT ने बाजार को नीचे खींचा, वहीं, तेल और FMCG ने बाजार को ऊपर खींचा. दायरे में कारोबार के बीच बाजार सपाट होकर बंद हुए.
पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले. सेंसेक्स 65,000 और निफ्टी 19,450 के लेवल पर खुले. लेकिन बाजार खुलते ही दबाव नजर आया. शुरुआती कमजोरी के बावजूद बाजार ने अपना दमखम दिखाया और गिरने से इनकार कर दिया.
इस बीच निफ्टी स्मॉलकैप100 ने 13,402 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया. आखिर में ये 0.7% की तेजी के साथ ये 13,355 पर बंद हुआ. मझोले शेयरों में भी रौनक रही. निफ्टी मिडकैप100 करीब 1% की तेजी के साथ 40,447 पर बंद हुआ.
इस बीच अदाणी ग्रुप के श्रीलंका स्थित पोर्ट में अमेरिका के $553 मिलियन के निवेश से शेयर भी मजबूती के साथ कारोबार करता नजर आया. अदाणी ग्रुप के अधिकतर शेयर हरे निशान पर कारोबार करते नजर आए.
सेंसेक्स हल्की बढ़त के साथ 65,102 पर खुला. इसने 65,124 का इंट्राडे हाई और 64,851 के इंट्राडे लो बनाया. आखिर में 0.05% या 33 अंकों की हल्की बढ़त के साथ 64,976 पर बंद हुआ. इसके 16 शेयरों में खरीदारी और 14 में बिकवाली रही.
निफ्टी मजबूती के साथ 19,450 पर खुला. बाजार में उतार-चढ़ाव से निफ्टी 19,464 के इंट्राडे हाई और 19,402 के इंट्राडे लो तक गया. आखिर में निफ्टी 0.19% या 37 अंक चढ़कर 19,444 पर बंद हुआ. इसके 29 शेयरों में खरीदारी और 21 में बिकवाली रही.
TOP GAINERS
BPCL (+3.06%)
अदाणी पोर्ट्स (+2.65%)
एशियन पेंट्स (+2.04%)
सिप्ला (+2.02%)
टाइटन (+1.27%)
TOP LOSERS
ICICI बैंक (-1.3%)
इंफोसिस (-1.02%)
NTPC (-0.95%)
टेक महिंद्रा (-0.86%)
टाटा कंज्यूमर (-0.62%)
बैंक निफ्टी 0.18% और प्राइवेट बैंक 0.14% फिसला. फार्मा में 1.48%, मेटल में 0.75%, तेल में 0.78% की तेजी रही. ऑटो सेक्टर भी 0.48% चढ़ा. IT सेक्टर 0.21% टूटा.
BSE सेंसेक्स में 2,015 शेयरों में खरीदारी और 1,683 शेयरों में बिकवाली रही. 125 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.