वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. पहले हाफ में जहां सीमित दायरे में कारोबार नजर आया, वहीं दूसरे हाफ में बाजार में दबाव दिखा. सेंसेक्स 65,000 और निफ्टी 19,400 के लेवल के नीचे बंद हुए.
मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की शुरुआत सपाट रही. मिड डे तक भी बाजार में सीमित दायरे में कारोबार नजर आया. दूसरे हाफ में बाजार पर दबाव दिखा और अंत में ये लाल निशान पर बंद हुए.
इस बीच, अदाणी पोर्ट्स ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए. कंपनी की आय सालाना आधार पर करीब 28% बढ़कर 6,646 करोड़ रुपये रही. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 20,000 करोड़ रुपये का कर्ज जुटाया. ब्रिगेड एंटरप्राइजेज रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. निफ्टी रियल्टी ने आज 15 साल के उच्चतम स्तर को छुआ.
सेंसेक्स की शुरुआत सपाट रही और ये 65,000 के लेवल के ऊपर 65,025 पर खुला. बाजार में मामूली उतार-चढ़ाव से ये 65,047 के इंट्राडे हाई तक गया. हालांकि दूसरे हाफ में दबाव के चलते ये 64,769 के इंट्राडे लो तक आया. कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 0.22% या 143 अंक फिसलकर 64,832 पर बंद हुआ. इसके 13 शेयरों में खरीदारी और 17 में बिकवाली रही.
निफ्टी की शुरुआत सपाट रही और ये 19,457 पर खुला. बाजार में मामूली उतार-चढ़ाव से ये 19,464 के इंट्राडे लो तक पहुंचा. दूसरे हाफ का दबाव निफ्टी पर दिखा और ये 19,400 के लेवल को तोड़कर 19,378 के इंट्राडे लो तक आया. करीब 90 अंक के बीच झूलता निफ्टी 0.25% या 48 अंक टूटकर 19,395 पर बंद हुआ. इसके 22 शेयरों में खरीदारी और 28 में बिकवाली रही.
TOP GAINERS
महिंद्रा एंड महिंद्रा (+4.35%)
अपोलो हॉस्पिटल्स (+3.65%)
कोल इंडिया (+1.94%)
पावरग्रिड (+1.35%)
हीरो मोटोकॉर्प (+1.33%)
TOP LOSERS
अदाणी एंटरप्राइजेज (-2%)
HUL (-1.69%)
अदाणी पोर्ट्स (-1.53%)
टाटा कंज्यूमर (-1.47%)
ONGC (-1.36%)
बैंक निफ्टी 0.06%, प्राइवेट बैंक 0.19% चढ़े. हालांकि PSU बैंक सेक्टर 0.2% फिसला. IT 0.65%, FMCG 0.9%, तेल 0.8% टूटे. ऑटो में तेजी दिखी और ये 0.83% चढ़कर बंद हुआ. रियल्टी ने 666.15 का 15 साल का उच्चतम स्तर बनाया और ये 1.23% चढ़कर बंद हुआ.
मिडकैप100 0.22% चढ़ा और इसके 46 शेयरों में खरीदारी रही. वहीं, स्मॉलकैप100 0.24% फिसला और 57 शेयरों में बिकवाली रही.
BSE सेंसेक्स में 1,663 शेयरों में खरीदारी और 2,034 में बिकवाली रही. 130 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.