ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Market Closing: मुहूर्त ट्रेडिंग का उछाल खत्म; सेंसेक्स 65,000 के नीचे बंद, अधिकतर सेक्टर फिसले

इस बीच सेंसेक्स 65,000 और निफ्टी 19,450 के लेवल से लुढ़क गए. बीच में बाजार में 0.5% से ज्यादा की गिरावट भी दिखी.
NDTV Profit हिंदीमंगलम मिश्र
NDTV Profit हिंदी04:45 PM IST, 13 Nov 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurat Trading) में बाजार को मिली बढ़त अगले ही दिन हवा हो गई. बाजार गिरावट के साथ खुले और पूरे दिन गिरावट के साथ ही कारोबार नजर आया. इस बीच सेंसेक्स 65,000 और निफ्टी 19,450 के लेवल से लुढ़क गए.

कुलमिलाकर सेंसेक्स 325 अंकों की गिरावट के साथ 64,933 और निफ्टी 82 अंकों की गिरावट के साथ 19,443 पर बंद हुआ.

पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की शुरुआत कमजोर रही. शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 65,000 के लेवल के नीचे लुढ़क गया. कुछ ही देर में निफ्टी भी 19,450 के लेवल से नीचे कारोबार करता नजर आया.

इस बीच निफ्टी मिडकैप250 रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा. दिलीप बिल्डकॉन के एक प्रोजेक्ट पूरा करने पर शेयर में 22 महीने में सबसे बड़ी इंट्राडे तेजी नजर आई. Protean eGov टेक्नोलॉजीज की लिस्टिंग फीकी रही.

सेंसेक्स 65,000 से लुढ़का

सेंसेक्स मामूली गिरावट के साथ 65,158 पर खुला. बाजार में शुरुआती कारोबार में ये 65,177 के इंट्राडे हाई तक गया, लेकिन दबाव पूरे समय जारी रहा. इस बीच ये 65,000 के लेवल से लुढ़ककर 64,853 के इंट्राडे लो तक पहुंचा. कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 0.5% या 326 अंक लुढ़ककर 64,933 पर बंद हुआ. इसके 7 शेयरों में खरीदारी और 23 में बिकवाली रही.

निफ्टी 19,450 के नीचे बंद

निफ्टी की शुरुआत भी फीकी रही. ये 19,500 के लेवल से टूटकर कुछ अंक नीचे खुला. शुरुआती कारोबार से ये 19,494 की इंट्राडे ऊंचाई तक गया. बाजार में दबाव के चलते ये 19,450 के लेवल से लुढ़ककर 19,415 के इंट्राडे लो तक गया. कारोबार बंद होने पर निफ्टी 0.42% या 82 अंक लुढ़ककर 19,443 पर बंद हुआ. इसके 13 शेयरों में खरीदारी और 36 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.

TOP GAINERS

  • कोल इंडिया (+5.29%)

  • आयशर मोटर्स (+1.85%)

  • हिंडाल्को (+1.05%)

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा (+0.92%)

  • BPCL (+0.78%)

TOP LOSERS

  • SBI लाइफ (-2.24%)

  • बजाज फाइनेंस (-1.29%)

  • इंफोसिस (-1.06%)

  • अपोलो हॉस्पिटल्स (-1.04%)

  • टेक महिंद्रा (-0.95%)

अधिकतर सेक्टर फिसले

बाजार में गिरावट का असर अधिकतर सेक्टरों पर दिखा. बैंक निफ्टी 0.24%, प्राइवेट बैंक 0.23% तक लुढ़के. IT में 0.73%, FMCG में 0.45% की गिरावट रही. इसके अलावा फार्मा भी 0.42% फिसला. हालांकि मेटल 0.37% और PSU बैंक सेक्टर 2.64% चढ़कर बंद हुए.

मिडकैप, स्मॉलकैप में तेजी

मिडकैप100 0.07% चढ़ा और इसके 36 शेयरों में खरीदारी रही. वहीं, स्मॉलकैप100 0.68% चढ़ा और इसके 48 शेयरों में खरीदारी रही.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

BSE सेंसेक्स में 1,742 शेयरों में खरीदारी और 2,084 शेयरों में बिकवाली रही. 149 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT