शेयर बाजार शानदार बढ़त के साथ बंद हुए. सुस्त ग्लोबल संकेतों की बीच बाजार की शुरुआत खराब रही. सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर खुले. लेकिन ये गिरावट ज्यादा देर नहीं रही. पहले हाफ में रिकवरी दिखी और कुछ-कुछ अंतराल के बाद ये तेजी बढ़ती गई. इंट्रा-डे में सेंसेक्स ने 66,000 और निफ्टी ने 19,800 का लेवल भी पार किया.
हालांकि आखिरी आधे घंटे में बाजार ऊपरी स्तरों से फिसला. लेकिन ये गिरावट बाजार की ओवरऑल रिकवरी पर हावी नहीं पड़ी. कुल मिलाकर बाजार हरे निशान पर बंद हुए. आज सेंसेक्स, निफ्टी 4 हफ्ते की ऊंचाई तक पहुंचे. कुल मिलाकर बाजार हरे निशान पर बंद हुए.
सेंसेक्स हल्की गिरावट के साथ 65,666 पर खुला. बाजार में दबाव के चलते ये 65,507 के इंट्राडे लो तक आया. वहीं, इसके बाद बाजार में शानदार रिकवरी दिखी और ये निचले स्तरों से करीब 900 अंक चढ़कर 66,358 के इंट्राडे हाई तक पहुंचा. आखिरी आधे घंटे में बाजार ऊपरी स्तरों से कुछ फिसला भी. कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 0.47% या 307 अंक चढ़कर 65,982 पर बंद हुआ. इसके 22 शेयरों में खरीदारी और 8 में बिकवाली रही.
निफ्टी 19,675 पर खुला. बाजार में दबाव से ये 19,627 के इंट्राडे लो तक आया. वहीं, तेज रिकवरी के दम पर इसने 19,800 का लेवल पार किया और 19,875 के इंट्राडे हाई तक पहुंचा. करीब 150 अंक के बीच कारोबार करता निफ्टी 0.46% या 90 अंक चढ़कर 19,765 पर बंद हुआ. इसके 32 शेयरों में खरीदारी और 18 में बिकवाली रही.
TOP GAINERS
हीरो मोटोकॉर्प (+3.22%)
टेक महिंद्रा (+2.85%)
TCS (+2.75%)
HCL टेक (+2.69%)
इंफोसिस (+2.44%)
TOP LOSERS
एक्सिस बैंक (-1.44%)
पावरग्रिड (-1.4%)
कोल इंडिया (-1.37%)
टाटा कंज्यूमर (-1.03%)
अदाणी एंटरप्राइजेज (-0.88%)
बैंक निफ्टी 0.09% फिसला. वहीं, प्राइवेट बैंक में 0.03% और PSU बैंक सेक्टर में 0.24% की गिरावट रही. हालांकि, IT 2.69%, ऑटो 0.84%, रियल्टी 0.92% और तेल 0.71% चढ़कर बंद हुए.
निफ्टी मिडकैप100 0.78% चढ़ा और इसके 62 शेयरों में खरीदारी रही. वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप100 0.58% चढ़ा और इसके 58 शेयरों में खरीदारी रही.
BSE सेंसेक्स में 2,035 शेयरों में खरीदारी और 1,717 शेयरों में बिकवाली रही. 122 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.