भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए. पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों का असर भारतीय शेयर बाजार पर साफ नजर आया. प्री-ओपन में बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई, जो वक्त बढ़ने के साथ बढ़ती ही गई. सेंसेक्स इसके दम पर 66,000 और निफ्टी 19,800 का लेवल पार करने में कामयाब रहे. दूसरे हाफ में कारोबार में कुछ मुनाफावसूली हुई, हालांकि इसके बावजूद बाजार अच्छी तेजी के साथ बंद हुए.
आज रेलवे शेयरों में शानदार तेजी रही और अधिकतर रेलवे शेयर मजबूती के साथ बंद हुए. इसमें टीटागढ़ रेल सिस्टम्स और BEML करीब 7% की तेजी के साथ बंद हुए.
इस बीच, टाइटन का शेयर 1% चढ़कर 3,401.75 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया और 3 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप को भी पार कर गया.
रुपया लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड लो पर बंद हुआ. मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.354 पर बंद हुआ, जो अब तक की रिकॉर्ड लो क्लोजिंग है. बीते दिन रुपया 83.346 पर बंद हुआ था.
अदाणी ग्रुप कंपनियों में तेजी के चलते मार्केट कैप में करीब 21,000 करोड़ रुपये जुड़े और ग्रुप का मार्केट कैप बढ़कर 10.36 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया.
सेंसेक्स की शुरुआत मजबूत रही और ये 65,860 पर खुला. बाजार में तेजी के चलते ये 66,000 के लेवल को पार कर गया और 66,082 के इंट्राडे हाई तक पहुंचा. दूसरे हाफ में हल्की गिरावट के चलते ये 66,000 के लेवल से वापस लुढ़ककर 65,849 के इंट्राडे लो तक गया. कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 0.42% या 276 अंक चढ़कर 65,931 पर बंद हुआ. इसके 18 शेयरों में खरीदारी और 12 में बिकवाली रही.
निफ्टी की शुरुआत अच्छी रही और ये 19,771 पर खुला. बाजार में खरीदारी के चलते ये 19,800 का लेवल पार कर 19,829 के इंट्राडे हाई तक गया. हालांकि बाजार में बिकवाली का असर भी नजर आया और ये 19,754 के इंट्राडे लो तक भी गया. कारोबार बंद होने पर निफ्टी 0.45% या 89 अंक चढ़कर 19,783 पर बंद हुआ. इसके 30 शेयरों में खरीदारी और 20 में बिकवाली रही.
TOP GAINERS
SBI लाइफ (+2.77%)
HDFC लाइफ (+2.38%)
अदाणी एंटरप्राइजेज (+2.18%)
हिंडाल्को (+1.92%)
JSW स्टील (+1.83%)
TOP LOSERS
कोल इंडिया (-3.9%)
ONGC (-3.36%)
BPCL (-1.02%)
LTIमाइंडट्री (-0.65%)
टेक महिंद्रा (-0.6%)
बैंक निफ्टी 0.24%, प्राइवेट बैंक 0.4% चढ़े. इसके साथ ही ऑटो में 0.49%, मेटल में 1.22%, फार्मा में 1.03% की तेजी रही. हालांकि PSU बैंक सेक्टर 0.35% टूटा. FMCG में 0.16% और IT में 0.18% की गिरावट रही.
मिडकैप100 0.06% चढ़ा और इसके 55 शेयरों में खरीदारी रही. वहीं, स्मॉलकैप100 0.11% फिसला और इसके 52 शेयरों में बिकवाली रही.
BSE सेंसेक्स में 2,029 शेयरों में खरीदारी और 1,688 शेयरों में बिकवाली रही. 137 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.