हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 523 और निफ्टी 166 अंक गिरकर बंद हुआ. सोमवार को ग्लोबल मार्केट्स से संकेत मिले-जुले थे. शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों ने फिर नया रिकॉर्ड हाई बनाया था. मगर सोमवार को एशिया के ज्यादातर बंद थे. यानी बाजार के लिए कमजोरी के संकेत नहीं था. तो सवाल उठता है कि ऐसा क्या हुआ जिसने बाजारों को नीचे खींच दिया.
दरअसल बाजार में तेजी के लिए ट्रिगर्स की कमी है. ज्यादातर बड़ी कंपनियों के नतीजे आ चुके हैं. यानी नतीजों का ट्रिगर भी खत्म हो चुका है. जो खबरें आ रही हैं वो बहुत अच्छी नहीं है. ऐसे में निवेशक मुनाफावसूली कर रहे हैं.2.48% और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 4% गिरकर बंद हुआ.
ITC का सबसे बड़ा निवेशकर अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचना चाहता है. इसका दबाव बना हुआ है. LIC नतीजों से पहले और बाद में बहुत चढ़ चुका था, अब निवेशक मौके का फायदा उठा रहे हैं. हीरो मोटो के नतीजे अच्छे थे, मगर उसने इलेक्ट्रिव व्हीकल में निवेश की जो गाइडेंस दी उससे आगे खर्च बढ़ने की आशंका है, शेयर 4.5% टूट गया.
सरकारी बैंकों और रेलवे से जुड़े शेयरों में भी जोरदार बिकवाली आई. IRFC, RITES, IRCON से लेकर सभी रेलवे शेयरों में 8 से 13% की गिरावट आई.
BEML भी 11% से ज्यादा टूटा. SJVN शेयर में सोमवार को करीब 20% की गिरावट नजर आई. बैंक शेयर बुरी तरह पिटे. येस बैंक का शेयर 9.71% गिरकर 28 रुपये पर बंद हुआ.
मगर सबसे बुरा हाल मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों का था. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 2.48% और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 4% गिरकर बंद हुआ.
सेंसेक्स 71,722. पर खुला. दिन में ये गिरकर 70,922 के निचले स्तर पर पहुंच गया. आखिर में सेंसेक्स 0.73% या 523 अंक की गिरावट के साथ 71,072 पर बंद हुआ. इसके 8 शेयरों में खरीदारी और 22 में बिकवाली रही.
निफ्टी की 21,800 से शुरुआत हुई. ये 21,574 के निचले स्तर तक पहुंचा. आखिर में निफ्टी 0.76% या 166 अंक चढ़कर 21,616 पर बंद हुआ. इसके 16 शेयरों में खरीदारी और 34 में बिकवाली रही.
TOP GAINERS
डॉ रेड्डीज (+2.68%)
अपोलो हॉस्पिटल (+2.60%)
डिवीज लैब (+2.28%)
HCL टेक (+2.18%)
ICICI बैंक (+1.77%)
TOP LOSERS
कोल इंडिया (-4.80%)
हीरो मोटोकॉर्प (-4.27%)
BPCL (-3.89%)
ONGC (-3.66%)
टाटा स्टील (-2.69%)
निफ्टी मिडकैप 100 में सोमवार को 2.48% की गिरावट आई.
TOP LOSERS
NHPC (-15.38%)
भारत फोर्ज (-13.92%)
IRFC (-13.21%)
भारत डायनेमिक्स (-11.34%)
रेल विकास निगम (-11.28%)
निफ्टी स्मॉलकैप में 4.01% की गिरावट देखने को मिली.
TOP LOSERS
SJVN (-19.99%)
NLC इंडिया (-14.13%)
NMDC स्टील (-12.69%)
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (-11.91%)
RITES (-11.87%)
बैंक निफ्टी 1.65%, प्राइवेट बैंक 1.66 % गिरा. PSU बैंक में 4.43% की गिरावट आई. ऑयल एंड गैस 2.62% गिरकर बंद हुआ.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,004 शेयर चढ़े और 2,986 शेयर टूटे. 89 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.