ADVERTISEMENT

Market Closing: दिन की ऊंचाई से फिसला बाजार; सपाट होकर बंद, PSU बैंक में तेजी

बाजार तेजी के साथ खुला, लेकिन अपनी इस तेजी को बरकरार नहीं रख पाया. मॉनेटरी पॉलिसी से पहले बाजार कुछ सतर्क दिखा और ट्रेडर दिन की ऊंचाई पर मुनाफावसूली करते नजर आए.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी04:35 PM IST, 07 Feb 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

बुधवार को बाजार सपाट होकर बंद हुआ. सुबह बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत अच्छे थे. मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में उतार- चढ़ाव के साथ कारोबार हुआ था मगर अंत में ये बढ़त के साथ बंद हुए. जापान को छोड़कर ज्यादातर एशियाई बाजार मजबूती के साथ खुले. इन अच्छे संकेतों के दम पर बाजार तेजी के साथ ही खुला. मगर ये तेजी रफ्तार नहीं पकड़ पाई और सुबह 11 बजे के बाद मुनाफावसूली दिखने लगी. बाजार गुरुवार, 8 फरवरी से पहले मॉनेटरी पॉलिसी से पहले ट्रेडर्स कुछ सतर्क देखे. आखिर में निफ्टी दिन की ऊंचाई से 123 अंक गिरकर बंद हुआ.

नायका की पेरेंट कंपनी FSN ई-कॉमर्स शेयर 2.90% गिरकर 156 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी के शेयर में गिरावट की वजह उम्मीद से कमजोर नतीजों के बाद ब्रोकरेज की ओर से डाउनग्रेड किया जाना है. वहीं Paytm में बुधवार को करीब 10% के उछाल के साथ 496 रुपये पर बंद हुआ. निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स बुधवार को 6,788 के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया. आखिर में ये 2.86% चढ़कर बंद हुआ.

सेंसेक्स 72,200 के नीचे बंद

सेंसेक्स तेजी के साथ 72,548 पर खुला. दिन में गिरावट के साथ ये 71,938 के निचले स्तर पर पहुंच गया. आखिर में सेंसेक्स 0.05% या 34 अंक की गिरावट के साथ 72,152 पर बंद हुआ. इसके 15 शेयरों में खरीदारी और 15 में बिकवाली रही.

निफ्टी 21,900 के नीचे बंद

निफ्टी की भी मजबूती के साथ 22,045 से शुरुआत हुई. दिन में ये 21,860 के निचले स्तर तक पहुंचा. आखिर में निफ्टी 0.01% या 1.10 अंक चढ़कर 21,930 पर बंद हुआ. इसके 29 शेयरों में खरीदारी और 21 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • SBI (+4.19%)

  • ग्रासिम (+2.38%)

  • HDFC लाइफ (+2.24%)

  • JSW स्टील (+2.17%)

  • एक्सिस बैंक (+2.09%)

TOP LOSERS

  • टेक महिंद्रा (-2.67%)

  • पावर ग्रिड (-2.50%)

  • इंफोसिस (-1.99%)

  • अदाणी पोर्ट्स (-1.32%)

  • TCS (-1.23%)

मिडकैप, स्मॉलकैप में तेजी

निफ्टी मिडकैप 100 में बुधवार को 0.75% की तेजी देखने को मिली.

TOP GAINERS

  • येस बैंक (+19.88%)

  • पेटीएम (+10%)

  • मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज (+5.13%)

  • वोडाफोन आइडिया (+4.56%)

  • आदित्य बिड़ला कैपिटल (+4.36%)

निफ्टी स्मॉलकैप में 0.71% की तेजी आई.

TOP GAINERS

  • इंडियन ओवरसीज बैंक (+19.99%)

  • UCO बैंक (+19.98%)

  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (+14.27%)

  • त्रिवेणी टरबाइन (+12.99%)

  • एंजल वन (+7.13%)

ज्यादातर सेक्टर चढ़े

IT और प्राइवेट बैंक को छोड़कर बाजार गिरकर बंद हुआ. निफ्टी बैंक 0.28%, FMCG 0.30% चढ़ा. IT में 1.25% की गिरावट आई. PSU बैंक सबसे ज्यादा 2.86% चढ़ा.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,262 शेयर चढ़े और 1,610 शेयर टूटे. 85 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT