हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. ईरान और इजरायल के बीच तनाव से मध्य पूर्व एशिया पर दबाव बढ़ा है. इसका बाजार पर भी असर देखने को मिला है.
ग्लोबल बाजारों के भी संकेत खराब थे. शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में बड़ी गिरावट नजर आई थी. जबकि सोमवार की सुबह एशियाई बाजारों में भी सुस्ती थी. कमजोर संकेतों की वजह से हमारे बाजार गिरावट के साथ खुले. दिनभर गिरावट के साथ कारोबार होता रहा और आखिर में सेंसेक्स 845 और निफ्टी 246 अंक गिरकर बंद हुआ.
बाजार में दिग्गजों से ज्यादा गिरावट छोटे, मझोले और कैश के शेयरों में थी. निफ्टी मिडकैप-100 इंडेक्स में 1.57% और निफ्टी स्मॉलकैप-100 इंडेक्स में 1.73% की गिरावट रही. कई शेयर तो 5 से 20% के लोअर सर्किट पर बंद हुए.
ONGC का शेयर 5.80% की तेजी के साथ 280 रुपये पर बंद हुआ. एक्साइड इंडस्ट्रीज शेयर 2.88% चढ़कर 409 रुपये पर पहुंच गया.
वहीं M&M फाइनेंशियल 4.10% गिरकर 291 रुपये पर बंद हुआ. कोफोर्ज का शेयर 4.19% की गिरावट के साथ 5,381 रुपये पर पहुंच गया. अतुल लिमिटेड 4.18% गिरकर 5,897 रुपये पर बंद हुआ.
निफ्टी मिडकैप 1.57% गिरकर बंद हुआ.
TOP LOSERS
SJVN (-4.85%)
महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज (-4.53%)
मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट (-4.30%)
कोफोर्ज (-4.05%)
टाटा केमिकल्स (-3.97%)
वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप में 1.73% की गिरावट दिखी.
TOP LOSERS
KEC इंटरनेशनल (-5.52%)
NBCC इंडिया (-5.43%)
कैस्ट्रोल इंडिया (-5.10%)
तानला प्लेटफॉर्म्स (-4.82%)
ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक (-4.33%)
सेंसेक्स 73,315 पर खुला. कारोबार में ये 73,315 के निचले स्तर पर पहुंचा. सेंसेक्स 1.14% या 845 अंक गिरकर 73,399 पर बंद हुआ. इसके 3 शेयरों में खरीदारी और 27 में बिकवाली रही.
निफ्टी 22,339 पर खुला. ये 22,259 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी 1.1% या 247 अंक की गिरावट के साथ 22,272 पर बंद हुआ. इसके 6 शेयरों में खरीदारी और 44 में बिकवाली रही.
TOP GAINERS
ONGC (+5.80%)
हिंडाल्को (+2.40%)
मारुति सुजुकी (+1.17%)
नेस्ले इंडिया (+0.83%)
ब्रिटानिया (+0.38%)
TOP LOSERS
श्रीराम फाइनेंस (-3.12%)
विप्रो (-2.60%)
ICICI बैंक (-2.43%)
बजाज फाइनेंस (-2.28%)
बजाज फिन्सर्व (-2.22%)
बैंक निफ्टी 1.63%, ऑटो 0.78% गिरा. PSU बैंक शेयरों में सबसे ज्यादा 1.98% की गिरावट आई. IT शेयर 1.58% गिरे.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 917 शेयर चढ़े और 2,984 शेयर टूटे. 148 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.