ADVERTISEMENT

Market Closing: बाजार सपाट बंद; रियल्टी शेयरों में बिकवाली, मगर मिडकैप, स्मॉलकैप में अच्छी तेजी कायम

बाजार गिरावट के साथ खुला. दोपहर 12 बजे के बाद बाजार ने रिकवरी की कोशिश की, लेकिन आखिर में सेंसेक्स 27 और निफ्टी 18 अंक गिरकर बंद हुआ. निफ्टी स्मॉलकैप-100 इंडेक्स 1.16% चढ़कर बंद हुआ.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी04:22 PM IST, 03 Apr 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

शेयर बाजार बुधवार को सपाट बंद हुआ. दरअसल ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए सुस्त संकेत थे. मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट रही थी, जबकि बुधवार को एशियाई बाजारों में भी तेज गिरावट के साथ कारोबार हुआ. इन कमजोर संकेतों के चलते हमारे बाजार गिरावट के साथ खुले. दोपहर 12 बजे के बाद बाजार ने रिकवर करने की कोशिश की, जिसमें उसे कामयाबी नहीं मिली.

आखिर में सेंसेक्स 27 और निफ्टी 18 अंक गिरकर बंद हुआ. बाजार में असली एक्शन हैवीवेट्स के बाहर देखने को मिला. स्मॉलकैप, मिडकैप, कैश के शेयरों में बड़ी तेजी देखने को मिली.

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का शेयर 7.34% की तेजी के साथ 136 रुपये पर बंद हुआ. लॉरस लैब्स 6.37% चढ़कर 442 रुपये पर पहुंच गया. मणप्पुरम फाइनेंस 5.19% के उछाल के साथ 193 रुपये पर पहुंच गया.

वहीं गोदरेज प्रॉपर्टीज 3.91% की गिरावट के साथ 2,400 रुपये पर बंद हुआ. DLF 3.35% गिरकर 903 रुपये पर बंद हुआ.

मिडकैप, स्मॉलकैप में तेजी

निफ्टी मिडकैप 0.52% चढ़कर बंद हुआ.

TOP GAINERS

  • मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (+11.93%)

  • JSW एनर्जी (+7.15%)

  • लॉरस लैब्स (+6.37%)

  • IDBI बैंक (+5.34%)

  • एस्कॉर्ट्स कुबोटा (+4.36%)

वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप में 1.16% की तेजी दिखी.

TOP GAINERS

  • कोचीन शिपयार्ड (+8.37%)

  • एंजल वन (+5.59%)

  • गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स (+5.46%)

  • मणप्पुरम फाइनेंस (+5.19%)

  • टाटा इंवेस्टमेंट कॉरपोरेशन (+5.00%)

सेंसेक्स 73,900 के नीचे बंद

सेंसेक्स 73,757 पर खुला. कारोबार में ये 73,540 के निचले स्तर पर पहुंच गया. आखिर में सेंसेक्स 0.04% या 27 अंक की गिरावट के साथ 73,876 पर बंद हुआ. इसके 14 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली रही.

निफ्टी 22,500 के नीचे बंद

निफ्टी 22,385 पर खुला. ये 22,346 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी 0.08% या 18 अंक गिरकर 22,434 पर बंद हुआ. इसके 20 शेयरों में खरीदारी और 30 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • श्रीराम फाइनेंस (+3.65%)

  • NTPC (+2.28%)

  • डिवीज लैब (+1.74%)

  • TCS (+1.71%)

  • टेक महिंद्रा (+1.59%)

TOP LOSERS

  • नेस्ले इंडिया (-2.60%)

  • बजाज ऑटो (-2.01%)

  • डॉ रेड्डीज (-1.71%)

  • कोटक महिंद्रा बैंक (-1.39%)

  • ब्रिटानिया (-1.31%)

मिला-जुला सेक्टोरल कारोबार

बैंक निफ्टी 0.17% चढ़ा. ऑटो 0.27% गिरा. रियल्टी में सबसे ज्यादा 2.58% की गिरावट आई. PSU बैंक 1.78% चढ़ा.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,797 शेयर चढ़े और 1,055 शेयर टूटे. 113 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT