ADVERTISEMENT

Market Closing: बाजार में गिरावट, निफ्टी 183 अंक टूटा; बैंक, ऑयल और गैस में बिकवाली ज्यादा

चुनाव के नतीजों को लेकर अनिश्चितता बरकरार है. मंथली एक्सपायरी वीक होने की वजह से भी बाजार में दबाव बना हुआ है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी04:13 PM IST, 29 May 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

बुधवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. दरअसल बाजार के लिए कहीं से भी संकेत अच्छे नहीं थे. अमेरिका से लेकर यूरोप और एशिया, हर तरफ से कमजोरी के संकेत मिल रहे थे. डाओ फ्यूचर्स तो सुबह से अमेरिका में बड़ी गिरावट के संकेत दे रहा था.

यही नहीं घरेलू बाजार में मंथली वायदा एक्सपायरी का हफ्ता और FIIs की बिकवाली का भी दबाव था. ऊपर से चुनावों के नतीजों की अनिश्चतता बाजार पर भारी पड़ रही है. बाजार गिरावट के साथ ही खुला और दिनभर दबाव बना रहा. आखिर में सेंसेक्स 667 और निफ्टी 183 गिरकर बंद हुआ. बाजार की असली विलेन बैंक और फाइनेंस शेयर थे. निफ्टी बैंक इंडेक्स 641 अंक टूटकर बंद हुआ.

हालांकि मिडकैप इंडेक्स में गिरावट हल्की रही और स्मॉलकैप इंडेक्स तो बढ़कर बंद हुआ.

बाजार में सरकारी कंपनियों में एक्शन बना हुआ है. डिफेंस से जुड़े सभी शेयरों में जोरदार तेजी रही. रेलवे से जुड़े ज्यादा शेयर भी रफ्तार में दिखे.

ICICI प्रूडेंशियल का शेयर 4.52% गिरकर 556 रुपये पर बंद हुआ. नतीजों के बाद IRCTC 3.56% की गिरावट के साथ 1,044.5 रुपये पर पहुंच गया.

वहीं खराब Q4 रिजल्ट के बावजूद आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल 5.16% की तेजी के साथ 300 रुपये पर बंद हुआ. नतीजों के बाद संवर्धन मदरसन 4.23% चढ़कर 148 रुपये पर पहुंच गया. पेटीएम पर बुधवार को अपर सर्किट लग गया. हालांकि कंपनी ने पेटीएम में हिस्सेदारी खरीदने के लिए गौतम अदाणी की विजय शेखर शर्मा के साथ बातचीत की खबर को गलत बताया है.

सेंसेक्स 74,600 के नीचे बंद

सेंसेक्स 74,827 पर खुला. कारोबार में ये 74,454 के निचले स्तर पर पहुंचा. सेंसेक्स 0.89% या 667 अंक गिरकर 74,503 पर बंद हुआ. इसके 6 शेयरों में खरीदारी और 24 में बिकवाली रही.

निफ्टी 22,800 के नीचे बंद

निफ्टी 22,763 पर खुला. ये 22,685 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी 0.8% या 183 अंक गिरकर 22,705 पर बंद हुआ. उसके 13 शेयरों में खरीदारी और 37 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (+3.52%)

  • डिवीज लैब्स (+1.72%)

  • पावरग्रिड (+1.29%)

  • बजाज ऑटो (+1.03%)

  • सिप्ला (+0.95%)

TOP LOSERS

  • HDFC लाइफ इंश्योरेंस (-2.90%)

  • SBI लाइफ इंश्योरेंस (-2.53%)

  • टेक महिंद्रा (-2.27%)

  • टाटा कंज्यूमर (-2.17%)

  • बजाज फिन्सर्व (-2.04%)

मिडकैप गिरा, स्मॉलकैप चढ़ा

निफ्टी मिडकैप-100 में 0.89% की गिरावट

TOP LOSERS

  • मैक्रोटेक डेवलपर्स (-3.84%)

  • डेल्हीवरी (-3.62%)

  • प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स (-3.03%)

  • HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी (-2.93%)

  • ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया (-2.89%)

वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 0.06% की तेजी दिखी

TOP GAINERS

  • टीटागढ़ रेल सिस्टम्स (+11.43%)

  • कोचीन शिपयार्ड (+5.84%)

  • HUDCO (+4.86%)

  • ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग (+4.37%)

  • फिनोलेक्स केबल्स (+3.42%)

ज्यादातर सेक्टर में गिरावट

फाइनेंस में 1.65% की गिरावट आई. निफ्टी बैंक 1.3% गिरा. ऑयल और गैस में 1.01% की गिरावट देखी गई. फार्मा 0.55% चढ़ा.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,682 शेयर चढ़े और 2,136 शेयर टूटे. 111 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT