ADVERTISEMENT

Market Closing: वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में सुस्त कारोबार, निफ्टी 20 अंक गिरकर बंद; मगर मिडकैप, स्मॉलकैप में जोरदार तेजी

पूरा दिन सीमित दायरे में कारोबार जारी रहा. आखिर में बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी04:24 PM IST, 20 Feb 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

वीकली एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार में सुस्त कारोबार देखने को मिला. हालांकि बाजार के लिए ग्लोबल संकेत भी अच्छे नहीं थे. कारोबार की शुरुआत कमजोरी से साथ हुई. दिन में बाजार ने रिकवरी की कोशिश की, लेकिन वो कभी हरे निशान में नहीं आ सका. पूरा दिन सीमित दायरे में कारोबार होता रहा. आखिर में निफ्टी 20 और सेंसेक्स 203 अंकों की हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ.

वायदा बाजार में वीकली सौदों की एक्सपायरी थी, शेयर बाजार में शॉर्ट कवरिंग से तेजी की उम्मीद थी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बाजार में लॉन्ग अनवायडिंग का असर देखने को मिला.

लेकिन गुरुवार को बाजार की हेडलाइन ब्रॉडर मार्केट की तेजी थी. निफ्टी मिडकैप-100 इंडेक्स 1.26% और निफ्टी स्मॉलकैप-100 इंडेक्स 1.43% चढ़कर बंद हुआ.

मिडकैप में APL अपोलो ट्यूब्स, JSW इंफ्रा, BSE में सबसे ज्यादा तेजी रही. वहीं स्मॉलकैप की बात करें तो पीरामल फार्मा, अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी. स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्युएबल एनर्जी सबसे अधिक चढ़े.

आज बाजार में मेटल और एनर्जी दोनों में अच्छी तेजी रही. दोनों करीब 2% चढ़े. वहीं बैंक शेयरों पर दबाव दिखा. निफ्टी बैंक करीब आधा परसेंट लुढ़का. प्राइवेट बैंकों जैसे कोटक महिंद्रा, HDFC बैंक, ICICI बैंक में गिरावट रही.

उधर रेलवे, डिफेंस और सरकारी कंपनियों के ज्यादातर शेयर चढ़े. अदाणी ग्रुप के भी ज्यादातर शेयरों में उछाल रहा.

सेंसेक्स 75,800 के नीचे बंद

सेंसेक्स 75,673 पर खुला. दिन में ये 75,463 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.27% या 203 अंक गिरकर 75,736 अंक पर बंद हुआ. इसके 15 शेयरों में खरीदारी और 15 में बिकवाली रही.

निफ्टी 23,000 के नीचे बंद

निफ्टी 22,821 पर खुला. दिन में ये 22,813 के निचले स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 0.09% या 20 अंक गिरकर 22,913 पर बंद हुआ. इसके 28 शेयरों में खरीदारी और 22 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • श्रीराम फाइनेंस (+4.00%)

  • NTPC (+3.26%)

  • M&M (+2.72%)

  • BEL (+2.66%)

  • अदाणी पोर्ट्स (+2.51%)

TOP LOSERS

  • HDFC बैंक (-2.39%)

  • मारुति सुजुकी (-2.10%)

  • टेक महिंद्रा (-1.71%)

  • टाटा कंज्यूमर (-1.59%)

  • HCL टेक (-1.25%)

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में मजबूत कारोबार देखने को मिला. मेटल 1.98% चढ़ा. एनर्जी में 1.81% की तेजी दिखी. वहीं फाइनेंस 0.8% गिरा. बैंक में 0.56% की गिरावट रही.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,669 शेयर चढ़े और 1,273 शेयर टूटे. 111 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. 

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT