ADVERTISEMENT

Market Closing: बाजार में बड़ी गिरावट, निफ्टी 354 अंक टूटकर बंद; IT, रियल्टी में भारी बिकवाली

बाजार गिरावट के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में एक रिकवरी भी आई, बाजार हरे निशान में भी आया, मगर ये रिकवरी सिर्फ छलावा साबित हुई. आखिर में सेंसेक्स 1,390 और निफ्टी 354 अंक टूटकर बंद हुआ.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी04:15 PM IST, 01 Apr 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

मंगलवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली. मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बाद बाजार गिरावट के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में एक रिकवरी भी आई, बाजार हरे निशान में भी आया, मगर ये रिकवरी सिर्फ छलावा साबित हुई. आखिर में सेंसेक्स 1,390 और निफ्टी 354 अंक टूटकर बंद हुआ.

मंगलवार को आई गिरावट चौतरफा रही, मगर रियल्टी और IT पर सबसे ज्यादा दबाव देखने को मिला. रियल्टी 3% और IT 2% से ज्यादा टूटा. रियल्टी शेयरों में DLF, गोदरेज प्रॉपर्टीज, मैक्रोटेक डेवलपर्स सभी लुढ़के. IT शेयरों की बात करें तो TCS, इंफोसिस, HCL टेक गिरे. मिडकैप, स्मॉलकैप करीब 1% टूटे.

बाजार में भारी गिरावट क्यों आई?

  • 2 अप्रैल से ट्रंप रेसिप्रोकल टैरिफ को लागू करने का ऐलान कर सकते हैं. दुनिया के बाजारों को अमेरिकी टैरिफ पॉलिसी की डिटेल्स का इंतजार है. टैरिफ करी- करीब सभी देशों पर लागू हो सकता है, इससे निवेशक थोड़े सतर्क और सहमे हुए हैं. हालांकि भारतीय बाजार ही इससे सबसे ज्यादा डरे हुए दिख रहे हैं. ज्यादातर एशियाई बाजारों में हरे निशान में कारोबार हुआ. दोपहर में खुले यूरोपीय बाजारों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है.

  • बीते 8 सेशन में सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 5.5% तक की तेजी आई है. मार्च में बाजार ने 6.3% रिटर्न दिया है. निवेशक अब प्रॉफिट बुकिंग और ट्रेडर्स लॉन्ग अनवाइंडिंग कर रहे हैं.

  • कच्चे तेल की कीमतें 5 हफ्ते की ऊंचाई पर हैं. महंगाई बढ़ने का जोखिम है.

  • सोना नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. यानी निवेशक सुरक्षित निवेश की तलाश में हैं.

  • शुक्रवार को FIIs ने भारी बिकवाली की थी.

सेंसेक्स 76,100 के नीचे बंद

सेंसेक्स 76,882 पर खुला. दिन में ये 75,912 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 1.80% या 1,390 अंक गिरकर 76,024 अंक पर बंद हुआ.

निफ्टी 23,200 के नीचे बंद

निफ्टी 23,341 पर खुला. दिन में ये 23,136 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी 1.50% या 354 अंक गिरकर 23,166 पर बंद हुआ.

TOP GAINERS

  • इंडसइंड बैंक (+5.06%)

  • ट्रेंट (+4.56%)

  • जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (+1.51%)

  • बजाज ऑटो (+1.22%)

  • हीरो मोटोकॉर्प (+1.18%)

TOP LOSERS

  • HCL टेक (-3.64%)

  • BEL (-3.47%)

  • बजाज फिनसर्व (-3.26%)

  • HDFC बैंक (-3.19%)

  • हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (-2.78%)

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में कमजोर कारोबार देखने को मिला. रियल्टी 3.11% गिरा. IT में 2.45% की गिरावट दिखी. वहीं फार्मा 1.73% गिरा. निफ्टी बैंक में 1.43% की गिरावट आई.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,708 शेयर चढ़े और 1,343 शेयर टूटे. 144 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. 

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT