ADVERTISEMENT

Market Closing: दुनियाभर में गिरावट के बीच डटे रहे भारतीय बाजार, निचले स्तर से शानदार रिकवरी

बाजार बड़ी गिरावट के साथ ही खुले. शुरुआती कारोबार में ही बाजार में रिकवरी आ गई. निफ्टी करीब 150 अंक रिकवर कर गया.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी04:32 PM IST, 03 Apr 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारतीय बाजारों ने आज ट्रंप के टैरिफ का डटकर मुकाबला किया. अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के टैरिफ ऐलानों के बाद दुनियाभर के बाजारों में बड़ी गिरावट आई, लेकिन भारतीय बाजार इस गिरावट के बीच डटे रहे. गुरुवार को बाजार निचले स्तरों से शानदार रिकवरी के बाद हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ.

सुबह GIFT निफ्टी 250 अंक से ज्यादा लुढ़का हुआ था, खराब ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार बड़ी गिरावट के साथ ही खुले, लेकिन शुरुआती कारोबार में ही बाजार में रिकवरी आ गई. निफ्टी एक वक्त करीब-करीब 150 अंक रिकवर कर गया था.

दरअसल भारत ट्रंप ने चीन, वियतनाम, थाइलैंड जैसे देशों के मुकाबले भारत पर कुछ कम टैरिफ लगाया है. ऐसे में भारत के एक्सपोर्ट सेक्टर को कम से कम खतरा है. आज बाजार में IT 4% से ज्यादा नहीं टूटता, तो निफ्टी और सेंसेक्स हरे निशान में बंद होता. आज फार्मा में भी अच्छी तेजी रही. दरअसल फार्मा को ट्रंप ने टैरिफ से बाहर रखा है. फार्मा भारत का अमेरिका को सबसे बड़ा औद्योगिक निर्यात है.

सेंसेक्स 76,300 के नीचे बंद

सेंसेक्स 75,812 पर खुला. दिन में ये 75,807 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.42% या 322 अंक गिरकर 76,295 अंक पर बंद हुआ.

निफ्टी 23,300 के नीचे बंद

निफ्टी 23,150 पर खुला. दिन में ये 23,146 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी 0.35% या 82 अंक गिरकर 23,250 पर बंद हुआ.

TOP GAINERS

  • पावर ग्रिड (+4.60%)

  • सन फार्मा (+3.41%)

  • सिप्ला (+3.28%)

  • अल्ट्राटेक सीमेंट (+3.06%)

  • श्रीराम फाइनेंस (+2.30%)

TOP LOSERS

  • TCS (-3.97%)

  • HCL टेक (-3.87%)

  • टेक महिंद्रा (-3.73%)

  • इंफोसिस (-3.51%)

  • ONGC (-2.81%)

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में मजबूत कारोबार देखने को मिला. फार्मा 2.25% चढ़ा. PSU बैंक में 1.94% की तेजी दिखी. वहीं IT 4.21% गिरा. ऑटो में 1.14% की गिरावट आई.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,813 शेयर चढ़े और 1,169 शेयर टूटे. 141 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. 

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT