ADVERTISEMENT

Market Closing: बाजार में कोहराम; निफ्टी 345 अंक गिरकर बंद, मिड-स्मॉलकैप 4% से ज्यादा टूटे

खराब ग्लोबल संकेतों के बाद बाजार बड़ी गिरावट के साथ खुले. दिनभर बिकवाली जारी रही. आखिर में सेंसेक्स 1,049 और निफ्टी 345 अंक गिरकर बंद हुआ.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी04:13 PM IST, 13 Jan 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में कोहराम मच गया. बाजार में चौतरफा भारी गिरावट देखने को मिली. खराब ग्लोबल संकेतों के बाद बाजार बड़ी गिरावट के साथ खुले. दिनभर बिकवाली जारी रही. आखिर में सेंसेक्स 1,049 और निफ्टी 345 अंक गिरकर बंद हुआ. सोमवार की गिरावट करीब 14 लाख करोड़ रुपये का मार्केट कैप साफ हो गया.

बाजार में भारी गिरावट की वजहें

1. शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में भारी गिरावट रही. सोमवार को सुबह से भी अमेरिकी फ्यूचर्स में गिरावट है. दुनियाभर के बाजारों पर इस अमेरिकी गिरावट का असर देखने को मिला. एशिया से लेकर यूरोप के बाजार लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. ऐसे में भारतीय बाजार भी इससे अछूता नहीं रहा.

2. FIIs की ओर से भी लगातार भारी बिकवाली जारी है. शुक्रवार को भी विदेशी निवेशकों ने ₹2,254 करोड़ की बिकवाली की थी. इसके अलावा भारत में HNIs की ओर से भी बिकवाली जारी है.

3. RBI की ओर से रुपये की गिरावट में दखल नहीं देने से भारतीय करेंसी में भारी गिरावट जारी है. रुपये में जोरदार गिरावट, आज 61 पैसे टूटकर रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ. डॉलर के मुकाबले दुनियाभर की करेंसीज में कमजोरी आई है.

4. क्रूड में भी जोरदार तेजी जारी है. ब्रेंट $80/बैरल के पार निकल गया है. इससे ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) के शेयरों पर भी दबाव है.

5. आज मार्जिन-ट्रेड में बड़े पैमाने पर स्टॉपलॉस ट्रिगर होने की आशंका है.

6. Q3 में कंपनियों के नतीजे कमजोर रहने की आशंका भी दिख रही है.

सोमवार को ब्रॉडर मार्केट में ज्यादा कोहराम रहा. मिडकैप, स्मॉलकैप 4% से ज्यादा टूटे. बाजार की इस चौतरफा भारी बिकवाली में सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरकर बंद हुए. रेलवे, डिफेंस और सरकारी कंपनियों के शेयरों में भी भारी गिरावट देखने को मिली है. निवेशकों, खासकर ट्रेडरों को बाजार में कहीं से भी कोई सहारा नहीं मिला.

सेंसेक्स 76,400 के नीचे बंद

सेंसेक्स 76,630 पर खुला. दिन में ये 76,250 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 1.36% या 1,049 अंक गिरकर 76,330 अंक पर बंद हुआ. इसके 4 शेयरों में खरीदारी और 26 में बिकवाली रही.

निफ्टी 23,100 के नीचे बंद

निफ्टी 23,195 पर खुला. दिन में ये 23,047 के निचले स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 1.47% या 345 अंक गिरकर 23,086 पर बंद हुआ. इसके 4 शेयरों में खरीदारी और 46 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • TCS (+0.78%)

  • इंडसइंड बैंक (+0.58%)

  • एक्सिस बैंक (+0.46%)

  • हिंदुस्तान यूनिलीवर (+0.12%)

TOP LOSERS

  • ट्रेंट (-5.40%)

  • BPCL (-4.39%)

  • BEL (-4.37%)

  • पावर ग्रिड (-4.09%)

  • टाटा स्टील (-3.63%)

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में कमजोर कारोबार देखने को मिला. रियल्टी 6.47% लुढ़का. मेटल में 3.77% की गिरावट दिखी. एनर्जी 3.32% लुढ़का. वहीं PSU बैंक में 3.09% की गिरावट रही.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 535 शेयर चढ़े और 3,568 शेयर टूटे. 125 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT