ADVERTISEMENT

Market Closing: दिनभर सीमित दायरे में हुआ कारोबार; निफ्टी सपाट बंद, रियल्टी ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी

मंगलवार को शेयर बाजार सपाट खुला और सपाट ही बंद हुआ. दिन में बेहद सीमित दायरे में कारोबार हुआ.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी04:10 PM IST, 11 Jun 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

मंगलवार को शेयर बाजार सपाट बंद हुआ. बाजार में शुरुआती कारोबार से ही सुस्ती थी, दिनभर एक छोटे दायरे में बाजार घूमता रहा, मगर दोपहर 2 बजे से दबाव बढ़ने लगा और आखिर में सेंसेक्स 33 अंक गिरकर और निफ्टी 6 अंक चढ़कर बंद हुआ.

दरअसल, बाजार में अभी कंसोलिडेशन का दौर चल रहा है. चुनाव से लेकर और सरकार बनने तक सारे ट्रिगर खत्म हो चुके हैं. अब बाजार के लिए अगला बड़ा ट्रिगर आम बजट होगा जो जुलाई में आने वाला है. यानी अब उन शेयरों में एक्शन दिखेगा, जिनको बजट से फायदा हो सकता है.

मंगलवार को बाजार में सुस्ती रही मगर रेलवे और डिफेंस से जुड़े शेयरों में एक्शन रहा. इंफ्रा से जुड़े शेयर भी दौड़ते-भागते नजर आए.

इसके अलावा मिडकैप और एक्शन शेयरों में भी खूब कारोबार हुआ. दोनों इंडेक्स आधा से एक परसेंट चढ़कर बंद हुए.

ONGC का शेयर 5.56% की तेजी के साथ 14.4 रुपये पर बंद हुआ. इसके पीछे वजह जेफरीज का कंपनी को लेकर पॉजिटिव आउटलुक है. GMR एयरपोर्ट्स 4.62% चढ़कर 4.02 रुपये पर पहुंच गया. HCC का शेयर भी जोरदार एक्शन में रहा, इसमें करीब 20% की तेजी रही.

ब्लॉक डील के बाद इंटरग्लोब एविएशन 4.32% गिरकर 197.10 रुपये पर बंद हुआ. रेमको सीमेंट्स 2.21% की गिरावट के साथ 846 रुपये पर आ गया.

मिडकैप, स्मॉलकैप चढ़ा

निफ्टी मिडकैप-100 में 0.81% की तेजी

TOP GAINERS

  • ऑयल इंडिया (+6.39%)

  • पेट्रोनेट LNG (+4.38%)

  • GMR एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर (+4.34%)

  • RVNL (+4.21%)

  • सन टीवी (+4.09%)

वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 0.55% की तेजी दिखी

TOP GAINERS

  • NBCC (+9.95%)

  • HFCL (+9.28%)

  • IRCON इंटरनेशनल (+7.75%)

  • आवास फाइनेंसर्स (+7.19%)

  • नैटको फार्मा (+6.66%)

सेंसेक्स 76,500 के नीचे बंद

सेंसेक्स 76,681 पर खुला. दिन में ये 76,860 के ऊंचे स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.04% या 33 अंक गिरकर 76,457 पर बंद हुआ. इसके 15 शेयरों में खरीदारी और 15 में बिकवाली रही.

निफ्टी 23,200 के ऊपर बंद

निफ्टी 23,284 पर खुला. दिन में ये 23,389 के ऊंचे स्तर पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी 0.02% या 6 अंक चढ़कर 23,265 पर बंद हुआ. इसके 28 शेयरों में खरीदारी और 22 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • ONGC (+5.69%)

  • टाटा मोटर्स (+1.75%)

  • L&T (+1.59%)

  • अदाणी पोर्ट्स (+1.59%)

  • मारुति सुजुकी (+1.20%)

TOP LOSERS

  • कोटक महिंद्रा बैंक (-1.30%)

  • डिवीज लैब्स (-1.27%)

  • ITC (-0.95%)

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज (-0.94%)

  • डॉ रेड्डीज (-0.90%)

ज्यादातर सेक्टर में तेजी

मीडिया में सबसे ज्यादा 1.75% की तेजी देखने को मिली. ऑयल और गैस 1.33% चढ़ा. रियल्टी में 1.13% की तेजी आई. वहीं निफ्टी बैंक 0.15% गिरा.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,467 शेयर चढ़े और 1,397 शेयर टूटे. 105 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT