वीकली एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार में गिरावट रही. खराब ग्लोबल संकेतों के बाद बाजार गिरावट के साथ खुला था. दिन बीतने के साथ गिरावट बढ़ी. आखिर में सेंसेक्स 423 और निफ्टी 169 अंक गिरकर बंद हुआ.
अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट और अमेरिकी मार्केट रेगुलेटर US SEC ने अदाणी ग्रीन के डायरेक्टर्स के खिलाफ कथित तौर पर आरोप लगाए हैं. इस वजह से भी बाजार पर दबाव रहा.
हालांकि अदाणी ग्रुप ने अपने निदेशकों के खिलाफ अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट (DoJ) और अमेरिकी मार्केट रेगुलेटर US-SEC के आरोपों को दृढ़ता से खारिज करते हुए उन्हें ‘निराधार' बताया है और किसी भी गैरकानूनी या गलत काम से साफ इनकार किया है.
गुरुवार को PSU बैंक में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली. निफ्टी PSU बैंक करीब 3% गिरकर बंद हुआ. SBI, PNB, बैंक ऑफ बड़ौदा सभी लुढ़के. मेटल 2% से ज्यादा टूटा. रेलवे, डिफेंस और सरकारी कंपनियों के शेयरों पर भी दबाव रहा. वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप भी गिरे.
सेंसेक्स 77,711 पर खुला. दिन में ये 76,803 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.54% या 423 अंक गिरकर 77,156 अंक पर बंद हुआ. इसके 10 शेयरों में खरीदारी और 20 में बिकवाली रही.
निफ्टी 23,488 पर खुला. दिन में ये 23,263 के निचले स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 0.72% या 169 अंक गिरकर 23,350 पर बंद हुआ. इसके 13 शेयरों में खरीदारी और 37 में बिकवाली रही.
TOP GAINERS
पावर ग्रिड (+3.25%)
अल्ट्राटेक सीमेंट (+1.70%)
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (+1.20%)
अपोलो हॉस्पिटल्स (+0.88%)
ग्रासिम इंडस्ट्रीज (+0.88%)
TOP LOSERS
SBI लाइफ (-3.15%)
SBI (-2.75%)
NTPC (-2.51%)
एशियन पेंट्स (-2.28%)
ONGC (-2.28%)
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली. PSU बैंक 2.7% गिरा. मेटल में 2.28% की गिरावट दिखी. एनर्जी 2.17% गिरा. वहीं ऑयल एंड गैस में 1.48% की गिरावट रही.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,237 शेयर चढ़े और 2,735 शेयर टूटे. 93 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.