वीकली एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. आज बाजार के लिए ग्लोबल संकेत अच्छे नहीं थे. इसके बावजूद बाजार बढ़त के साथ खुला. हालांकि सुबह 10 बजे के करीब बाजार दिन की ऊंचाई से फिसल गया. बाद में लाल निशान में बना रहा. आखिर में सेंसेक्स 111 और निफ्टी 26 अंक गिरकर बंद हुआ.
FPIs की बिकवाली जारी
लगातार 33वें दिन FPI की बिकवाली जारी रही
अक्टूबर में FPIs ने 1.14 लाख करोड़ रुपये निकाले थे
चीन ने हाल ही में नए स्टिमुलस पैकेज का ऐलान किया
भारत के महंगे वैल्युएशन से निवेशक चीन की ओर मुड़े
कमजोर रुपया, मजबूत डॉलर
डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार कमजोर हो रहा है
डॉलर इंडेक्स में लगातार मजबूती, 106 के करीब
US की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.4% के ऊपर है
यील्ड बढ़ने से ब्याज दरें जल्द घटने की संभावना नहीं
इमर्जिंग मार्केट्स से पैसा निकलकर US जा रहा है
बाजार में आज सबसे ज्यादा गिरावट FMCG शेयरों में रही. निफ्टी FMCG 1.5% से ज्यादा गिरा. ITC, HUL, गोदरेज कंज्यूमर सभी लुढ़के. ज्यादातर सरकारी बैंकों में भी गिरावट देखने को मिली. SBI, PNB, बैंक ऑफ बड़ौदा सभी गिरे.
रियल्टी शेयरों में भी तेजी रही. DLF, गोदरेज प्रॉपर्टीज, मैक्रोटेक डेवलपर्स सभी चढ़े. वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में तेजी रही.
सेंसेक्स 77,637 पर खुला. दिन में ये 77,425 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.14% या 111 अंक गिरकर 77,580 अंक पर बंद हुआ. इसके 13 शेयरों में खरीदारी और 17 में बिकवाली रही.
निफ्टी 23,542 पर खुला. दिन में ये 23,484 के निचले स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 0.11% या 26 अंक गिरकर 23,533 पर बंद हुआ. इसके 21 शेयरों में खरीदारी और 29 में बिकवाली रही.
TOP GAINERS
आयशर मोटर्स (+6.59%)
हीरो मोटोकॉर्प (+2.06%)
ग्रासिम इंडस्ट्रीज (+1.25%)
कोटक महिंद्रा बैंक (+1.23%)
HDFC लाइफ (+1.20%)
TOP LOSERS
हिंदुस्तान यूनिलीवर (-2.92%)
BPCL (-2.50%)
ब्रिटानिया (-2.47%)
टाटा कंज्यूमर (-2.35%)
नेस्ले इंडिया (-2.11%)
सभी सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला कारोबार देखने को मिली. FMCG 1.53% गिरा. PSU बैंक में 0.7% की गिरावट दिखी. मीडिया 2.26% चढ़ा. वहीं रियल्टी में 1.03% की तेजी रही.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,147 शेयर चढ़े और 1,811 शेयर टूटे. 92 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.