ADVERTISEMENT

Market Closing: बाजार में अचानक तेज गिरावट; निफ्टी ऊंचाई से 263 अंक गिरकर बंद, मेटल, PSU बैंक ने बनाया दबाव

रूस और यूक्रेन के बीच जंग तेज होने से दोपहर 2.45 बजे के बाद बाजार दिन की ऊंचाई से एक झटके से गिर गया. आखिर में सेंसेक्स दिन की ऊंचाई से 874 अंक और निफ्टी 263 अंक गिरकर बंद हुआ.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी04:37 PM IST, 19 Nov 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

मंगलवार को शेयर बाजार रूस पर यूक्रेन के हमले से डर गया. इस हमले से एक बार फिर जंग तेज होने की आशंका है. हालांकि अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार तेजी के साथ खुला था. दिन में बाजार में अच्छी तेजी आई. सेंसेक्स, निफ्टी 1% से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे. लेकिन दोपहर में खबर आई की यूक्रेन ने रूस पर मिसाइल से हमला किया है. इस खबर के बाद दोपहर 2.45 बजे बाजार दिन की ऊंचाई से अचानक तेजी से गिर गया. आखिर में सेंसेक्स दिन की ऊंचाई से 874 अंक और निफ्टी 263 अंक गिरकर बंद हुआ.

यही नहीं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपडेटेड न्यूक्लियर आर्म्स डॉक्ट्रिन पर साइन किया है. आने वाले दिनों रूस-यूक्रेन के बीच तनाव और बढ़ने की आशंका है.

बाजार में आज रियल्टी, ऑटो में अच्छी खरीदारी देखने को मिली. दोनों सेक्टर 1% से ज्यादा चढ़े. रियल्टी की बात करें, तो DLF, गोदरेज प्रॉपर्टीज, मैक्रोटेक डेवलपर्स सभी चढ़े. रेलवे के सभी शेयर चढ़े. मिडकैप, स्मॉलकैप में करीब 1% की तेजी रही. वहीं मेटल और सरकारी बैंकों के शेयरों पर दबाव देखने को मिली.

सेंसेक्स 77,600 के नीचे बंद

सेंसेक्स 77,548 पर खुला. दिन में ये 78,452 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.31% या 239 अंक चढ़कर 77,578 अंक पर बंद हुआ. इसके 17 शेयरों में खरीदारी और 13 में बिकवाली रही.

निफ्टी 23,600 के नीचे बंद

निफ्टी 23,529 पर खुला. दिन में ये 23,781 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 0.28% या 65 अंक चढ़कर 23,518 पर बंद हुआ. इसके 23 शेयरों में खरीदारी और 27 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • M&M (+3.15%)

  • टेक महिंद्रा (+1.88%)

  • HDFC बैंक (+1.81%)

  • डॉ रेड्डीज (+1.66%)

  • आयशर मोटर्स (+1.59%)

TOP LOSERS

  • SBI लाइफ (-2.92%)

  • हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (-2.00%)

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज (-1.85%)

  • HDFC लाइफ (-1.67%)

  • SBI (-1.46%)

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिली. रियल्टी 1.48% चढ़ा. ऑटो में 1.37% की तेजी दिखी. मेटल 0.85% गिरा. वहीं PSU बैंक में 0.62% की गिरावट रही.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,362 शेयर चढ़े और 1,601 शेयर टूटे. 96 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT