मंगलवार को शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ. मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बाद बाजार आज बढ़त के साथ खुला था, लेकिन शुरुआत बढ़त के बाद बाजार ने जो गोता लगाना शुरू किया तो फिर गिरावट थमी नहीं. दोपहर 12.30 बजे के बाद बाजार में गिरावट आना शुरू हुई, दोपहर 1.40 बजे के करीब ये दिन के निचले स्तर पर पहुंच गया. आखिर में सेंसेक्स 821 और निफ्टी 258 अंक गिरकर बंद हुआ.
FPIs की बिकवाली
अक्टूबर के बाद नंवबर में भी FPIs की भारतीय बाजारों से बिकवाली जारी
FPIs ने सोमवार को लगातार 31वें दिन पैसा भारतीय बाजारों से निकाला
5 ट्रेडिंग सेशन में FPIs ने करीब 18,000 करोड़ रुपये की बिकवाली की है
विदेशी निवेशकों का चीन, अमेरिका की ओर रुख
भारतीय बाजारों के ऊंचे वैल्युएशन की वजह से FPIs का चीन जाना जारी
अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.3% के ऊपर बनी हुई है
इससे US में दरों में जल्द कटौती नहीं होगी, दरें ऊंची बनी रह सकती हैं
संभावित ऊंची दरों की वजह से विदेशी निवेशकों को US में मौका दिखा
खराब कॉरपोरेट नतीजे
सितंबर तिमाही में खराब कॉरपोरेट नतीजों की वजह से सेंटीमेंट्स खराब हुए
खराब नतीजों की वजह से ब्रोकरेजेस ने कंपनियों की अर्निंग्स डाउनग्रेड की
जेफरीज ने भारत की 63% कंपनियों के लिए घटाया FY25 अर्निंग्स एस्टिमेट
निफ्टी50 अपनी ऊंचाई से अबतक करीब 9% तक टूट चुका है
बाजार में सबसे बड़ी गिरावट ऑटो में देखने को मिली. निफ्टी ऑटो 2% से टूटा. मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, TVS मोटर सबसे ज्यादा लुढ़के. FMCG 1.5% से ज्यादा टूटा. गोदरेज कंज्यूमर और मैरिको 3% से ज्यादा गिरे. बैंक शेयरों का भी आज बुरा हाल रहा. निफ्टी बैंक करीब 1.5% टूटा. SBI, PNB, HDFC बैंक, ICICI बैंक सभी लुढ़के.
रेलवे, डिफेंस और सरकारी कंपनियों के शेयरों पर भी भारी दबाव रहा. मिडकैप, स्मॉलकैप में भी 1% से ज्यादा की गिरावट रही.
सेंसेक्स 79,645 पर खुला. दिन में ये 78,548 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 1.03% या 821 अंक गिरकर 78,675 अंक पर बंद हुआ. इसके 4 शेयरों में खरीदारी और 26 में बिकवाली रही.
निफ्टी 24,226 पर खुला. दिन में ये 23,839 के निचले स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 1.07% या 258 अंक गिरकर 23,883 पर बंद हुआ. इसके 4 शेयरों में खरीदारी और 46 में बिकवाली रही.
TOP GAINERS
ट्रेंट (+0.42%)
सन फार्मा (+0.13%)
HCL टेक (+0.06%)
इंफोसिस (+0.05%)
TOP LOSERS
ब्रिटानिया (-7.30%)
BEL (-3.49%)
NTPC (-3.12%)
एशियन पेंट्स (-2.86%)
HDFC बैंक (-2.68%)
सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली. ऑटो 2.24% गिरा. PSU बैंक में 2.15% की गिरावट दिखी. फाइनेंस 1.71% लुढ़का. वहीं निफ्टी बैंक में 1.46% की गिरावट रही.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,231 शेयर चढ़े और 2,737 शेयर टूटे. 93 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.