ADVERTISEMENT

Market Closing: बाजार में अ'मंगल', निफ्टी में 258 अंक सेंसेक्स में 821 अंकों की बड़ी गिरावट; SBI, HDFC बैंक ने तोड़ी बाजार की कमर

दोपहर 12.30 बजे के बाद बाजार में गिरावट आई. दोपहर 1.40 बजे के करीब ये दिन के निचले स्तर पर पहुंच गया. आखिर में सेंसेक्स 821 और निफ्टी 258 अंक गिरकर बंद हुआ.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी04:09 PM IST, 12 Nov 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

मंगलवार को शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ. मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बाद बाजार आज बढ़त के साथ खुला था, लेकिन शुरुआत बढ़त के बाद बाजार ने जो गोता लगाना शुरू किया तो फिर गिरावट थमी नहीं. दोपहर 12.30 बजे के बाद बाजार में गिरावट आना शुरू हुई, दोपहर 1.40 बजे के करीब ये दिन के निचले स्तर पर पहुंच गया. आखिर में सेंसेक्स 821 और निफ्टी 258 अंक गिरकर बंद हुआ.

बाजार में क्यों आई बड़ी गिरावट?

FPIs की बिकवाली

  • अक्टूबर के बाद नंवबर में भी FPIs की भारतीय बाजारों से बिकवाली जारी

  • FPIs ने सोमवार को लगातार 31वें दिन पैसा भारतीय बाजारों से निकाला

  • 5 ट्रेडिंग सेशन में FPIs ने करीब 18,000 करोड़ रुपये की बिकवाली की है

विदेशी निवेशकों का चीन, अमेरिका की ओर रुख

  • भारतीय बाजारों के ऊंचे वैल्युएशन की वजह से FPIs का चीन जाना जारी

  • अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.3% के ऊपर बनी हुई है

  • इससे US में दरों में जल्द कटौती नहीं होगी, दरें ऊंची बनी रह सकती हैं

  • संभावित ऊंची दरों की वजह से विदेशी निवेशकों को US में मौका दिखा

खराब कॉरपोरेट नतीजे

  • सितंबर तिमाही में खराब कॉरपोरेट नतीजों की वजह से सेंटीमेंट्स खराब हुए

  • खराब नतीजों की वजह से ब्रोकरेजेस ने कंपनियों की अर्निंग्स डाउनग्रेड की

  • जेफरीज ने भारत की 63% कंपनियों के लिए घटाया FY25 अर्निंग्स एस्टिमेट

  • निफ्टी50 अपनी ऊंचाई से अबतक करीब 9% तक टूट चुका है

चौतरफा गिरावट

बाजार में सबसे बड़ी गिरावट ऑटो में देखने को मिली. निफ्टी ऑटो 2% से टूटा. मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, TVS मोटर सबसे ज्यादा लुढ़के. FMCG 1.5% से ज्यादा टूटा. गोदरेज कंज्यूमर और मैरिको 3% से ज्यादा गिरे. बैंक शेयरों का भी आज बुरा हाल रहा. निफ्टी बैंक करीब 1.5% टूटा. SBI, PNB, HDFC बैंक, ICICI बैंक सभी लुढ़के.

रेलवे, डिफेंस और सरकारी कंपनियों के शेयरों पर भी भारी दबाव रहा. मिडकैप, स्मॉलकैप में भी 1% से ज्यादा की गिरावट रही.

सेंसेक्स 78,700 के नीचे बंद

सेंसेक्स 79,645 पर खुला. दिन में ये 78,548 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 1.03% या 821 अंक गिरकर 78,675 अंक पर बंद हुआ. इसके 4 शेयरों में खरीदारी और 26 में बिकवाली रही.

निफ्टी 23,900 के नीचे बंद

निफ्टी 24,226 पर खुला. दिन में ये 23,839 के निचले स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 1.07% या 258 अंक गिरकर 23,883 पर बंद हुआ. इसके 4 शेयरों में खरीदारी और 46 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • ट्रेंट (+0.42%)

  • सन फार्मा (+0.13%)

  • HCL टेक (+0.06%)

  • इंफोसिस (+0.05%)

TOP LOSERS

  • ब्रिटानिया (-7.30%)

  • BEL (-3.49%)

  • NTPC (-3.12%)

  • एशियन पेंट्स (-2.86%)

  • HDFC बैंक (-2.68%)

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली. ऑटो 2.24% गिरा. PSU बैंक में 2.15% की गिरावट दिखी. फाइनेंस 1.71% लुढ़का. वहीं निफ्टी बैंक में 1.46% की गिरावट रही.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,231 शेयर चढ़े और 2,737 शेयर टूटे. 93 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT