ADVERTISEMENT

बाजार में मुनाफावसूली, निफ्टी 208 अंक गिरकर बंद; मेटल, PSU बैंक में बड़ी बिकवाली

सोमवार को डाओ जोंस गिरकर बंद हुआ. बाजार पर इसका असर देखने को मिला. इसके अलावा बाजार की अनिश्चितता को देखकर लोग कुछ सतर्क हो गए और मुनाफावसूली कर रहे हैं.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी03:58 PM IST, 13 Aug 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

मंगलवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बाद बाजार की कमजोरी के साथ सपाट शुरुआत हुई थी. खुलने के तुरंत बाद बाजार लाल निशान में चला गया. दोपहर 12 बजे के बाद बाजार में गिरावट बढ़ गई. आखिर में सेंसेक्स 693 और निफ्टी 208 अंक गिरकर बंद हुआ. वहीं मिडकैप 0.78% और स्मॉलकैप में 1.30% की गिरावट रही.

दरअसल, सोमवार को डाओ जोंस गिरकर बंद हुआ. बाजार पर इसका असर देखने को मिला. इसके अलावा बाजार की अनिश्चितता को देखकर कारोबारी और ट्रेडर कुछ सतर्क हो गए और मुनाफावसूली कर रहे हैं.

मंगलवार को HDFC बैंक का शेयर भी 3% से ज्यादा तक की गिरावट के साथ बंद हुआ. इसके पीछे MSCI में निवेशकों की उम्मीद से कम वेटेज बढ़ना और वेटेज का दो चरणों में बढ़ना भी इसकी वजहें हैं. इसके अलावा सरकारी बैंकों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. SBI, केनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा सभी लुढ़के.

मंगलवार को डिफेंस के शेयर भी गिरे. कोचीन शिपयार्ड, BEML, HAL सभी लुढ़के. रेलवे के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली. टीटागढ़ रेल सिस्टम्स, RVNL, IRCTC सभी गिरकर बंद हुए.

सेंसेक्स 79,000 के नीचे बंद

सेंसेक्स 79,552 पर खुला. दिन में ये 78,910 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.87% या 693 अंक गिरकर 78,956 पर बंद हुआ. इसके 6 शेयरों में खरीदारी और 24 में बिकवाली रही.

निफ्टी 24,200 के नीचे बंद

निफ्टी 24,342 पर खुला. निफ्टी 24,116 के निचले स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 0.85% या 208 अंक गिरकर 24,139 पर बंद हुआ. इसके 12 शेयरों में खरीदारी और 38 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • टाइटन (+1.93%)

  • अपोलो हॉस्पिटल्स (+1.50%)

  • टाटा कंज्यूमर (+0.86%)

  • डॉ रेड्डीज (+0.78%)

  • HCL टेक (+0.55%)

TOP LOSERS

  • BPCL (-3.54%)

  • HDFC बैंक (-3.26%)

  • HDFC लाइफ (-2.78%)

  • श्रीराम फाइनेंस (-2.53%)

  • ONGC (-2.14%)

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली. सबसे ज्यादा निफ्टी फाइनेंस 1.87% गिरा. मेटल में 1.64% की गिरावट दिखी. वहीं निफ्टी PSU बैंक 1.61% गिरा.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,280 शेयर चढ़े और 2,658 शेयर टूटे. 88 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT