ADVERTISEMENT

Market Closing: बाजार में गिरावट, निफ्टी 135 अंक गिरकर बंद; IT रहा विलेन, 3% से ज्यादा टूटा

बाजार की शुरुआत सुस्त हुई थी. दिन गुजरने के साथ बाजार में गिरावट बढ़ी. आखिर में सेंसेक्स 553 और निफ्टी 135 अंक गिरकर बंद हुआ.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी04:24 PM IST, 31 Oct 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

मंथली एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. खराब ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की कमजोर शुरुआत हुई थी. अमेरिका, एशिया, यूरोप के करीब सारे बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. डाओ और नैस्डेक फ्यूचर्स सुबह से ही बड़ी गिरावट के संकेत दे रहे थे. नैस्डेक फ्यूचर्स में एक परसेंट से ज्यादा की गिरावट से हमारे IT शेयरों में लोग सहम कर कारोबार कर रहे थे.

इन संकेतों के चलते दिन गुजरने के साथ बाजार में गिरावट बढ़ी. आखिर में सेंसेक्स 553 और निफ्टी 135 अंक गिरकर बंद हुआ.

बाजार आज का विलेन रहा IT सेक्टर. IT सेक्टर 3% से ज्यादा गिरकर बंद हुआ. TCS, इंफोसिस, विप्रो, टेक महिंद्रा सभी लुढ़के.

FMCG शेयरों में भी गिरावट रही. टाटा कंज्यूमर, HUL, ITC सभी गिरे. इसके अलावा रेलवे, डिफेंस के ज्यादातर शेयरों में तेजी रही.

सेंसेक्स 79,400 के नीचे बंद

सेंसेक्स 80,045 पर खुला. दिन में ये 79,288 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.69% या 553 अंक गिरकर 79,389 अंक पर बंद हुआ. इसके 8 शेयरों में खरीदारी और 22 में बिकवाली रही.

निफ्टी 24,300 के नीचे बंद

निफ्टी 24,350 पर खुला. दिन में ये 24,173 के निचले स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 0.56% या 135 अंक गिरकर 24,205 पर बंद हुआ. इसके 16 शेयरों में खरीदारी और 34 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • सिप्ला (+9.50%)

  • L&T (+6.23%)

  • ONGC (+2.04%)

  • डॉ रेड्डीज (+1.93%)

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा (+1.61%)

TOP LOSERS

  • HCL टेक (-3.61%)

  • टेक महिंद्रा (-3.58%)

  • TCS (-2.68%)

  • एशियन पेंट्स (-2.35%)

  • इंफोसिस (-2.17%)

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली. निफ्टी IT 3.03% गिरा. FMCG में 0.91% की गिरावट दिखी. निफ्टी बैंक 0.64% लुढ़का. वहीं ऑटो में 0.34% की गिरावट रही.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,653 शेयर चढ़े और 1,262 शेयर टूटे. 111 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT