ADVERTISEMENT

Market Closing: बाजार में फिर बड़ी गिरावट; निफ्टी 285 अंक टूटकर बंद, चौतरफा बिकवाली

बाजार की कमजोर शुरुआत हुई थी. दिन बीतने के साथ बाजार में गिरावट लगातार बढ़ती चली गई. आखिर में सेंसेक्स 836 और निफ्टी 285 अंक गिरकर बंद हुआ.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी04:26 PM IST, 07 Nov 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

वीकली एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. अच्छे ग्लोबल संकेतों के बावजूद बाजार की कमजोर शुरुआत हुई थी. दिन बीतने के साथ बाजार में गिरावट लगातार बढ़ती चली गई. आखिर में सेंसेक्स 836 और निफ्टी 285 अंक गिरकर बंद हुआ.

बाजार में क्यों आई भारी गिरावट?

  • FIIs की बिकवाली जारी, बुधवार को भी 4,400 करोड़ रुपये निकाले

  • अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.44% की ऊंचाई पर पहुंची

  • बॉन्ड यील्ड बढ़ने से फेड ब्याज दरों में कटौती को धीमा कर सकता है

  • FIIs पहले से ही अच्छे रिटर्न के लिए चीन का रुख कर रहे हैं

  • रेट कट की रफ्तार थमने से FPIs अमेरिका का रुख कर सकते हैं

  • डॉनल्ड ट्रंप की जीत से डॉलर में जोरदार तेजी, 105 के पार निकला

  • रुपये के मुकाबले रुपया 84.30 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा

  • रुपये में आ रही लगातार कमजोरी से भी बाजार पर दबाव बना

  • ट्रंप की जीत से भी भारतीय बाजारों में असमंजस की स्थिति

  • ट्रंप भारत पर टैरिफ बढ़ाते हैं तो बाजार पर दबाव दिख सकता है

चौतरफा गिरावट

आज के कारोबार में निफ्टी मेटल सबसे ज्यादा करीब 3% टूटा. चीन में स्टिमुलस की उम्मीद के बावजूद मेटल की डिमांड घटी है. फार्मा शेयरों में भी बड़ी गिरावट रही. ग्लेनमार्क फार्मा 6% से ज्यादा टूटा. अरबिंदो फार्मा, नैटको फार्मा, टोरेंट फार्मा भी लुढ़के.

रेलवे, डिफेंस और सरकारी कंपनियों पर भी दबाव रहा. मिडकैप, स्मॉलकैप में भी गिरावट रही.

सेंसेक्स 79,600 के नीचे बंद

सेंसेक्स 80,563 पर खुला. दिन में ये 79,419 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 1.04% या 836 अंक गिरकर 79,542 अंक पर बंद हुआ. इसके 1 शेयरों में खरीदारी और 29 में बिकवाली रही.

निफ्टी 24,200 के करीब बंद

निफ्टी 24,490 पर खुला. दिन में ये 24,179 के निचले स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 1.16% या 285 अंक गिरकर 24,199 पर बंद हुआ. इसके 4 शेयरों में खरीदारी और 46 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज (+6.34%)

  • SBI (+0.42%)

  • HDFC लाइफ (+0.40%)

  • TCS (+0.15%)

TOP LOSERS

  • हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (-8.42%)

  • ट्रेंट (-6.12%)

  • ग्रासिम इंडस्ट्रीज (-3.07%)

  • श्रीराम फाइनेंस (-2.96%)

  • टेक महिंद्रा (-2.39%)

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली. मेटल 2.73% गिरा. फार्मा में 1.72% की गिरावट दिखी. एनर्जी 1.45% लुढ़का. वहीं रियल्टी में 1.43% की गिरावट रही.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,821 शेयर चढ़े और 2,134 शेयर टूटे. 98 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT