बुधवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. सुस्त संकेतों के बाद बाजार की कमजोर शुरुआत हुई. बीच में बाजार ने रिकवरी की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. दोपहर 1 बजे के बाद गिरावट बढ़ी. आखिर में सेंसेक्स 427 और निफ्टी 126 अंक गिरकर बंद हुआ.
बाजार में ये गिरावट पूरी तरह कमजोर संकेतों की वजह से रही. मंथली एक्सपायरी का हफ्ता है, कल यानी गुरुवार को एक्सपायरी भी है, मगर बाजार को शॉर्ट कवरिंग का सपोर्ट नहीं मिला. ऐसे में गुरुवार को बाजार में कुछ और गिरावट का अनुमान है.
बुधवार को बाजार में फार्मा और बैंक में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली. दोनों करीब 1% गिरे. बैंकों में SBI, PNB, HDFC बैंक, ICICI बैंक सभी लुढ़के. ज्यादातर IT शेयरों में भी गिरावट रही. TCS, इंफोसिस, HCL टेक गिरे.
वहीं रेलवे और डिफेंस शेयरों में आज तेजी देखने को मिली है. स्मॉलकैप 1% से ज्यादा चढ़ा है.
सेंसेक्स 80,238 पर खुला. दिन में ये 79,822 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.53% या 427 अंक गिरकर 79,942 अंक पर बंद हुआ. इसके 11 शेयरों में खरीदारी और 19 में बिकवाली रही.
निफ्टी 24,371 पर खुला. दिन में ये 24,307 के निचले स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 0.51% या 126 अंक गिरकर 24,341 पर बंद हुआ. इसके 19 शेयरों में खरीदारी और 31 में बिकवाली रही.
TOP GAINERS
अदाणी एंटरप्राइजेज (+3.74%)
हीरो मोटोकॉर्प (+3.18%)
टाटा कंज्यूमर (+3.04%)
ब्रिटानिया (+2.25%)
मारुति सुजुकी (+1.98%)
TOP LOSERS
सिप्ला (-4.03%)
श्रीराम फाइनेंस (-2.35%)
HDFC लाइफ (-2.34%)
ट्रेंट (-2.27%)
इंफोसिस (-2.20%)
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली. निफ्टी फाइनेंस 1.22% गिरा. फार्मा में 0.95% की गिरावट दिखी. निफ्टी बैंक 0.9% लुढ़का. वहीं IT में 0.87% की गिरावट रही.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,892 शेयर चढ़े और 1,040 शेयर टूटे. 79 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.