वीकली एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार में सुस्त कारोबार देखने को मिला. बाजार के लिए ग्लोबल संकेत बहुत खराब थे. इसके चलते शुरुआत सपाट हुई, हालांकि शुरुआती कारोबार में ही बाजार लाल निशान में चला गया. इसके बाद पूरे दिन शेयर बाजार में सीमित दायरे में कारोबार होता रहा. आखिर में सेंसेक्स 17 और निफ्टी 36 अंक गिरकर बंद हुआ.
बाजार की विलेन रहा हिंदुस्तान यूनिलीवर. HUL के खराब नतीजें ने पूरे FMCG को नीचे खींचा और FMCG ने पूरे बाजार को. HUL का शेयर करीब 6% टूटकर बंद हुआ. इसके अलावा मैरिको और कोलगेट 3% से ज्यादा लुढ़के. इसके अलावा रियल्टी और ऑटो में भी गिरावट रही.
इसके अलावा निफ्टी बैंक और निफ्टी PSU बैंक में खरीदारी रही. SBI, PNB, बैंक ऑफ बड़ौदा समेत ज्यादातर सरकारी बैंक के शेयर चढ़े. मिडकैप, स्मॉलकैप में भी गिरावट रही.
निफ्टी मिडकैप-100 0.33% गिरा
TOP LOSERS
KPIT टेक्नोलॉजीज (-13.31%)
एस्कॉर्ट्स कुबोटा (-5.60%)
सु्प्रीम इंडस्ट्रीज (-4.90%)
ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर (-4.32%)
सुंदरम फाइनेंस (-4.21%)
निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 0.20% की गिरावट
TOP LOSERS
डॉ लाल पैथ लैब्स (-5.77%)
बिरलासॉफ्ट (-5.59%)
फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस (-5.59%)
स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (-4.99%)
त्रिवेणी टर्बाइन (-4.81%)
सेंसेक्स 80,098 पर खुला. दिन में ये 79,813 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.02% या 17 अंक गिरकर 80,065 पर बंद हुआ. इसके 19 शेयरों में खरीदारी और 11 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.
निफ्टी 24,413 पर खुला. दिन में ये 24,341 के निचले स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 0.15% या 36 अंक गिरकर 24,399 पर बंद हुआ. इसके 26 शेयरों में खरीदारी और 24 में बिकवाली रही.
TOP GAINERS
अल्ट्राटेक सीमेंट (+2.66%)
श्रीराम फाइनेंस (+1.82%)
महिंद्रा एंड महिंद्रा (+1.48%)
टाइटन (+1.45%)
ग्रासिम इंडस्ट्रीज (+1.40%)
TOP LOSERS
HUL (-5.81%)
SBI लाइफ इंश्योरेंस (-4.67%)
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (-3.71%)
नेस्ले इंडिया (-2.76%)
बजाज ऑटो (-2.69%)
सभी सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला कारोबार देखने को मिली. FMCG 2.83% गिरा. रियल्टी में भी 1.13% की गिरावट दिखी. ऑटो 0.52% लुढ़का. वहीं PSU बैंक में 1.22% की तेजी रही.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,592 शेयर चढ़े और 2,340 शेयर टूटे. 101 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.